Advertisement
बिहार : सोनपुर मेले में शर्तों के साथ शुरू होगा थियेटर : डीएम
सोनपुर (सारण) : सोनपुर मेले में थियेटरों को नहीं शुरू करने के प्रशासन के निर्णय के विरोध में सौ से अधिक दुकानदारों ने गुरुवार को अपनी दुकानें बंद रखी थीं. इसके बाद गुरुवार की शाम डीएम हरिहर प्रसाद तथा एसपी हरकिशोर राय ने व्यवसायियों के साथ बैठक की. इसमें व्यवसायियों व थियेटर संचालकों ने अपनी […]
सोनपुर (सारण) : सोनपुर मेले में थियेटरों को नहीं शुरू करने के प्रशासन के निर्णय के विरोध में सौ से अधिक दुकानदारों ने गुरुवार को अपनी दुकानें बंद रखी थीं. इसके बाद गुरुवार की शाम डीएम हरिहर प्रसाद तथा एसपी हरकिशोर राय ने व्यवसायियों के साथ बैठक की. इसमें व्यवसायियों व थियेटर संचालकों ने अपनी मांग रखी.
इसके बाद डीएम ने कहा कि कुछ शर्तों के साथ थियेटर चलेंगे. थियेटर को बंद नहीं किया गया था. वहीं, दूसरी ओर वार्ता के बाद दुकानदारों ने अपनी दुकानें खाेलीं. एसपी व डीएम का कहना था कि मेला शुरू होने से पहले ही अश्लील पोस्टर लगा दिये गये थे, जो गलत है. एसपी ने कहा कि प्रशासन थियेटरों में अश्लील प्रदर्शन पर कार्रवाई करेगा.कुछ भी हो, इन पर रोक लगी रहेगी. गौरतलब है कि पिछले चार दिनों से इसको लेकर तनातनी चल रही थी.
व्यवसायियों ने बंद रखीं दुकानें
थियेटर को लाइसेंस नहीं देने पर संचालकों व प्रशासन के बीच तकरार हो गयी थी. इसके बाद प्रदर्शन भी किया गया था. वहीं, मेले में आये दुकानदार भी थियेटर संचालकों के समर्थन में उतर गये और अपनी दुकानें बंद रखीं.
हालांकि, सरकारी-गैरसरकारी प्रदर्शनियों के बंद रहने की सूचना पर अनुमंडल प्रशासन हरकत में आया और अनुमंडल पदाधिकारी सुधीर कुमार, डीसीएलआर उपेंद्र कुमार पाल, डीएसपी पंकज कुमार शर्मा ने मेले में दल-बल के साथ पहुंचे और सरकारी स्टॉल एवं प्रदर्शनियों को खुलवाया. हालांकि, प्रशासन से वार्ता के बाद दुकानदारों ने देर शाम अपनी दुकानें खोल दीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement