Advertisement
सोनपुर मेले का रंगारंग आगाज
हरिहर क्षेत्र के विकास को देंगे नया आयाम : मोदी सोनपुर (सारण) : सोनपुर मेले का रंगारंग आगाज गुरुवार को हुआ. इसका उद्घाटन उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सोनपुर की ऐतिहासिकता को संजोये रखने और सूबे की इस प्रमुख धरोहर के आकर्षण को बरकरार रखने के लिए राज्य […]
हरिहर क्षेत्र के विकास को देंगे नया आयाम : मोदी
सोनपुर (सारण) : सोनपुर मेले का रंगारंग आगाज गुरुवार को हुआ. इसका उद्घाटन उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सोनपुर की ऐतिहासिकता को संजोये रखने और सूबे की इस प्रमुख धरोहर के आकर्षण को बरकरार रखने के लिए राज्य सरकार संकल्पित है. मोदी ने कहा कि 4.34 करोड़ रुपये से हरिहर क्षेत्र का विकास किया गया है.
जल्द ही मंदिर प्रांगण और घाटों का सौंदर्यीकरण किया जायेगा. इस समय केंद्र व राज्य दोनों में एक ही मत की सरकार है. दोनों सरकारें मिलकर हरिहर क्षेत्र को विकास की नयी ऊंचाइयों तक लेकर जायेगी. सोनपुर भारत की संस्कृति का प्रमुख केंद्र बनेगा. यह मेला पशु मेला के रूप में जाना जाता है. ऐसे में पशु मेले की प्रासंगिकता बची रहे, इसके लिए जो भी जरूरी कदम होंगे, उठाये जायेंगे. उन्होंने कहा कि यह मेला मुगलों के जमाने से लगते आ रहा है. सैकड़ों वर्षों से पूरे देश से लोग हरिहरनाथ मंदिर में पूजा करने आते हैं.
इस अवसर पर पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल, सहकारिता मंत्री राणा रंधीर सिंह, महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल, विधायक डॉ सीएन गुप्ता, शत्रुघ्न तिवारी, डॉ रामानुज प्रसाद, मनोरंजन सिंह, विधान पार्षद सच्चिदानंद राय, केदारनाथ पांडेय, पर्यटन विभाग के सचिव पंकज कुमार, आयुक्त नर्मदेश्वर लाल, डीएम हरिहर प्रसाद, एसपी हरकिशोर राय आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement