हत्या के बाद शव को सरयू नदी में फेंका
छपरा (सारण) : प्रेमिका ने संबंध तोड़ लिया तो नाराज प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के पांच वर्षीय अबोध बच्चे का अपहरण कर हत्या दी तथा शव को सरयू नदी में फेंक दिया. यह घटना जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के सिताब दियारा की है.
पुलिस ने अपहरण और हत्या करने के आरोपित प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि बच्चे की पिता की लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि बच्चे का शव बरामद नहीं हो सका है. शव की खोज के लिए तलाश की जा रही है.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपित ने स्वीकार किया है कि 23 अक्तूबर को उसने अपने बच्चे का अपहरण किया था और उसी दिन बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दिया. हत्या करने के बाद बच्चे के शव को अपने गांव के सामने सरयू नदी में फेंक दिया.
पुलिस शव बरामद करने के लिए प्रयास कर रही है. उन्होंने बताया कि बच्चे की मां से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. प्रेम प्रसंग की जानकारी महिला के पति को हो गयी. इस वजह से महिला ने अपने प्रेमी से संबंध तोड़ दिया जिससे नाराज होकर उसने इस घटना को अंजाम दे डाला.
रिविलगंज थाना क्षेत्र के सिताब दियारा के पांच वर्षीय मासूम आदर्श कुमार का अपहरण 23 अक्तूबर को किया गया था जिसके अपहरण की प्राथमिकी 24 अक्तूबर को उसके पिता राज कुमार चौधरी ने थाना में दर्ज करायी. प्राथमिकी में आरोपित अनिल चौधरी को थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ की गयी. 24 घंटे तक वह पुलिस को बरगलाता रहा. पहले वह बच्चे को छिपा कर रखे जाने की बात कही. पुलिस बच्चे को बरामद करने के लिए छापेमारी करती रही.
एक दिन बाद जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की और गहन जांच-पड़ताल की तो सच्चाई खुल कर सामने आ गयी. इस मामले में जो खुलासा हुआ जो जानकर पुलिस भी दंग रह गयी. प्रेम प्रसंग में क्रूरतम कार्रवाई की बात सामने आयी है. आरोपित ने अपनी गुनाह कबूल कर लिया. उसने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया कि बच्चे का अपहरण करने के बाद उसकी हत्या कर गांव के सामने ही सरयू नदी में फेंक दिया. कारण पूछने पर आरोपित ने बताया कि बच्चे की मां के साथ कई वर्षों से उसका प्रेम प्रसंग व नाजायज संबंध था.
पिछले कुछ महीने पहले महिला ने संबंध तोड़ लिया. इससेमेरा दिल टूट गया था और आहत होकर बदले की भावना से उसने प्रेमिका के जिगर के टुकड़े को खत्म कर दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि बच्चे के शव की खोज करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन नदी की धारा काफी तेज होने के कारण अब तक शव बरामद नहीं हुआ है.