19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करेंट लगने से मौत

पचरुखी : सराय थानाक्षेत्र के माहपुर गांव में शटडाउन लेकर 11 केवीए के ट्रांसफॉर्मर से कनेक्शन करने के लिए विद्युत पोल पर चढ़े बिजली मिस्त्री की करेंट की चपेट में आने से मौत हो गयी. इस घटना के बाद महापुर में कोहराम मच गया. विद्युत पोल पर टंके मृत बिजली का शव देखने के लिए […]

पचरुखी : सराय थानाक्षेत्र के माहपुर गांव में शटडाउन लेकर 11 केवीए के ट्रांसफॉर्मर से कनेक्शन करने के लिए विद्युत पोल पर चढ़े बिजली मिस्त्री की करेंट की चपेट में आने से मौत हो गयी. इस घटना के बाद महापुर में कोहराम मच गया. विद्युत पोल पर टंके मृत बिजली का शव देखने के लिए भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस व विभाग के सहयोग से शव को नीचे उतारा. बाद में शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार को माहपुर गांव के लोगों ने विभाग को गांव में बिजली आपूर्ति नहीं होने की सूचना दी थी. इस सूचना के बाद विभागीय निर्देश पर लाइनमैन रामप्रवेश महतो शट डाउन लेकर कनेक्शन करने पोल पर चढ़ गया. माहपुर गांव टाउन-टू फीडर में आता है. रामप्रवेश 11 केवी के ट्रांसफॉर्मर पर शटडाउन लेकर कनेक्शन करने चढ़ा. अभी वह विद्युत पोल पर चढ़ा ही था कि इसी दरम्यान विद्युत आपूर्ति बहाल हो गयी. इससे उसकी चपेट में आने से घटनास्थल पर ही नौतन थाना क्षेत्र के हीर मकरियार गांव निवासी 38 वर्षीय राम प्रवेश महतो की मौत हो गयी. करेंट की चपेट में आने के बाद रामप्रवेश का शव विद्युत पोल पर
झूल गया. इधर लाइनमैन की मौत की सूचना गांव वालों ने स्थानीय थाने को दी. थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार मौके पर पहुंच विभाग के अधिकारियों को सूचना दी. इसके बाद कार्यपालक विद्युत अभियंता अजय कुमार साह व सहायक विद्युत अभियंता ग्रामीण उमाशंकर ने कर्मियों के साथ पहुंच कर शव को नीचे उतरवाया. औपचारिकता पूरी करने के लिए विभाग के अधिकारी शव का लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया. इस घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें