10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि विवाद में चली गोली और बम

अपराध. भलवाहिया गांव की घटना, एक युवक की मौत और नौ लोग हुए घायल परसा : थाना क्षेत्र के भलवाहिया गांव में दो पक्षों के बीच भूमि विवाद को लेकर हुई गोलीबारी और बमबाजी की घटना में एक युवक की मौत और नौ लोगों के घायल होने की ददर्नाक घटना के बाद फिर एक बार […]

अपराध. भलवाहिया गांव की घटना, एक युवक की मौत और नौ लोग हुए घायल

परसा : थाना क्षेत्र के भलवाहिया गांव में दो पक्षों के बीच भूमि विवाद को लेकर हुई गोलीबारी और बमबाजी की घटना में एक युवक की मौत और नौ लोगों के घायल होने की ददर्नाक घटना के बाद फिर एक बार परसा थाना क्षेत्र दहल उठा है और जबरदस्त तनाव कायम है. भूमि विवाद को लेकर दो पट्टीदारों में गत कई वर्षों से विवाद चल रहा था. भूमि विवाद को लेकर कई बार पंचायती भी हो चुकी है, लेकिन दोनों पक्षों में तनाव बरकरार था.
मृतक युवक मैनेजर राय का 22 वर्षीय पुत्र राजन कुमार दो भाई हैं. वह पीएन कॉलेज, परसा का छात्र था. युवक की मौत के बाद मां कालिया देवी और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. वहीं दूसरे पक्ष के घटना में घायल महिला, किशोरी तथा युवक को गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. स्थानीय लोगों के अनुसार भूमि विवाद को लेकर गत दस दिनों से विवाद चल रहा था.
तनाव बढ़ता जा रहा था. घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा अस्पताल परिसर तथा परसा चौक के पास आगजनी कर सड़क जाम कर दिया. सूचना पर पहुंचे सारण एसपी हरकिशोर राय ने सड़क जाम को हटाने के बाद स्वास्थ्य केंद्र और घटना स्थल का निरीक्षण किया.
एंबुलेंस के अभाव में काफी देर तक छटपटाते रहे घायल : घटना के बाद दोनों पक्षों से मृतक समेत दस घायलों को उपचार कराने के लिए परसा पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां बेड के अभाव में एक किशोरी नीचे फर्श पर लेटी रही. एंबुलेंस नहीं रहने के कारण घायलों को पटना भेजने के लिए पुलिस और परिजन बेचैन होते रहे और गंभीर हालत में घायल छटपटाते रहे. काफी देर बाद एक एंबुलेंस की व्यवस्था किया गया. जिस पर तीन घायलों को भेज गया और अन्य घायल वाहन की इंतजार में फंसा रहा. आक्रोशित लोगों ने अस्पताल की व्यवस्था पर प्रश्न चिह्न खड़ा कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें