छपरा (सारण) : भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प में तीन लोग घायल हो गये. घायलों का उपचार सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बीन टोलिया चंवर में परामर्श सह नियोजन कार्यालय के पास शनिवार की देर शाम की है. इस दौरान गोलीबारी की भी बात कही जा रही है.
हालांकि पुलिस ने गोलीबारी की पुष्टि नहीं की है. इस घटना में एक पक्ष के जलालपुर थाना क्षेत्र के हंसराजपुर गांव के निवासी अजय सिंह तथा दूसरे पक्ष के सीवान जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के पिरौसी गांव के सुनिल सिंह तथा सिकंदर कुमार सिंह घायल हैं. अपर पुलिस अधीक्षक सत्यनारायण कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट की सूचना है और पुलिस इसकी जांच कर रही है. अब तक किसी भी पक्ष का बयान दर्ज नहीं किया गया है. पुलिस अस्पताल में जाकर घटना की जानकारी ले रही है. उन्होंने बताया कि घटना का कारण भूमि विवाद है.