कार्यक्रम . छात्र-छात्राओं ने ग्रामीणों से खुले में शौच नहीं करने की अपील की
Advertisement
रैली निकाल स्वच्छता के प्रति किया जागरूक
कार्यक्रम . छात्र-छात्राओं ने ग्रामीणों से खुले में शौच नहीं करने की अपील की तरैया : प्रखंड के चंचलिया पंचायत में सात निश्चय के तहत प्रस्तावित खुले में शौच से मुक्ति योजना की सफलता के लिए विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली निकाला गया. तरैया बीडीओ राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पंचायत के मध्य […]
तरैया : प्रखंड के चंचलिया पंचायत में सात निश्चय के तहत प्रस्तावित खुले में शौच से मुक्ति योजना की सफलता के लिए विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली निकाला गया. तरैया बीडीओ राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पंचायत के मध्य विद्यालय भलुआं शंकरडीह, मध्य विद्यालय चंचलिया पूरब के छात्र-छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाला. बीडीओ राकेश कुमार सिंह ने बताया स्वच्छता से संबंधित जागरूकता रैली चंचलिया पंचायत के सभी वार्डों से होकर गुजरी. जागरूकता रैली में जीविका दीदी,
विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, पर्यवेक्षीय पदाधिकारी शामिल थे. जीविका दीदी व छात्र छात्राओं ने लोगों से आह्वान किया कि वे किसी भी कीमत पर खुले में शौच नहीं करें. बीडीओ सिंह ने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर सुबह में भी जांच की जायेगी और बाहर में शौच करनेवालों को रोका जायेगा एवं आवश्यक कार्रवाई भी की जायेगी. उन्होंने बताया कि चंचलिया पंचायत में अबतक 80 प्रतिशत शौचालय का निर्माण हो चुका है. शेष 20 प्रतिशत शौचालय शीघ्र बना लेने का आह्वान लोगों से किया गया. इसके बाद पंचायत को ओडीएफ घोषित कर दिया जायेगा.पंचायत के सभी वार्ड के लोगों को यह निर्देश दिया गया की जो लोग शौचालय का निर्माण करा चुके हैं, वे शौच के लिए शौचालय का ही उपयोग करें.
प्रायः ऐसा देखा जा रहा है कि जो शौचालय का निर्माण करा चुके हैं, वे भी शौच के लिए बाहर ही जा रहे हैं, जो निंदनीय है. मौके पर बीडीओ राकेश कुमार सिंह, प्रखंड कृषि पदाधिकारी भृगुनाथ सिंह, कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा अभिषेक रमण, सांख्यिकी पदाधिकारी, मुखिया प्रतिनिधि कृष्णा गुप्ता, प्रधानाध्यापक राजेश राय, जीविका दीदी, विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक समेत सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement