21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वचन तोड़कर बनाया गया सिंहासन

कार्यक्रम. बिना मुख्यमंत्री का नाम लिये शरद यादव ने साधा निशाना बोले शरद, महागठबंधन को खंडित करने की रचना दिल्ली में रची गयी और टूटा यह पटना में सोनपुर : राज्य सभा सांसद शरद यादव ने कहा है कि आप ने सिंहासन जनता से किये वचन को तोड़कर बनाया है. गठबंधन नहीं, ईमान टूटा है. […]

कार्यक्रम. बिना मुख्यमंत्री का नाम लिये शरद यादव ने साधा निशाना

बोले शरद, महागठबंधन को खंडित करने की रचना दिल्ली में रची गयी और टूटा यह पटना में
सोनपुर : राज्य सभा सांसद शरद यादव ने कहा है कि आप ने सिंहासन जनता से किये वचन को तोड़कर बनाया है. गठबंधन नहीं, ईमान टूटा है. यह लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है. जनता को दिये वचन तोड़ने का खामियाजा भुगतना होगा. बिहार में महागठबंधन का टूटना जनता के साथ न केवल विश्वासघात है, बल्कि पांच वर्षों के करार पर एक गहरी चोट है. जनता ने महागठबंधन पर भरोसा जताते हुए दो तिहाई बहुमत दिया, लेकिन उस भरोसे को मात्र आठ घंटे में चूर-चूर कर दिया.
सत्ता में भले गठबंधन खंडित हो गया हो, लेकिन धरातल पर जनता के साथ यह महागठबंधन कायम है. भाजपा और जदयू की ओर इशारा करते हुए सांसद यादव ने कहा कि देश के 70 वर्षों के इतिहास में यह पहली घटना है, जब मात्र दो वर्षों में जनता के बीच भाजपा और जदयू का अलग-अलग घोषणा पत्र पहुंचा है. यादव गुरुवार को राजद समर्थकों की ओर से सोनपुर के दूधैला बाईपास चौक पर आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे. भीड़ द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ लगते जोरदार नारे ‘नीतीश कुमार होश में आओ, हमारा नेता कैसा हो शरद यादव जैसा हो’ के बीच उन्होंने जनता को शांत कराते हुए कहा, भारतीय संविधान में जनता को ही मालिक बनाया गया है. अब महागठबंधन तोड़नेवालों को जनता ही मुंहतोड़ जवाब देगी. वोट ईमान है और इवीएम का बटन दबाना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है. महागठबंधन को खंडित करने की रचना दिल्ली में रची गयी और टूटा यह पटना में. इस गठबंधन को चट्टान की तरह बनाना है. इसी बीच उन्होंने अगस्त क्रांति पर बोलते हुए कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में सबसे ज्यादा बिहार और उत्तर प्रदेश के वीर सपूतों ने अपनी कुर्बानियां दी. झमाझम बारिश और भीड़ के नारे-जयकारे के बीच निर्धारित समय से लगभग ढाई घंटे लेट पहुंचे यादव का सबसे पहले राजद कार्यकर्ताओं ने बजरंग चौक के पास भव्य स्वागत किया. दर्जनों मोटरसाइकिल पर सवार युवकों ने आगे-आगे नारे लगाते हुए उन्हें सभा स्थल तक लाया. कार्यक्रम में पूर्व मंत्री रमई राम, स्थानीय राजद विधायक डॉ रामानुज प्रसाद, उप प्रमुख श्याम बाबू राय, पूर्व जिला पार्षद शिवनाथ मंडल, चंदेश्वर राय, पूर्व पंचायत समिति सदस्य अशोक शर्मा, जय प्रकाश, राजद नेता गोविंद राय, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह, राजद के प्रखंड अध्यक्ष संतलाल महतो आदि मौजूद थे.
तीन दिवसीय दौरा का किया आगाज
बिहार में तीन दिवसीय दौरे का आगाज राज्य सभा सांसद शरद यादव ने गुरुवार को सोनपुर के दूधैला बाई चौक पर आयोजित सभा से किया. सभा के दौरान ही मंच टूट गया. मंच टूटने से थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी मच गयी. हालांकि मंच पर खड़े राजद कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उन्हे गिरने से बचा लिया. यादव को पुनः मंच के समानांतर लाया गया. इस घटना से कुछ समय के लिए उनका कार्यक्रम बाधित हुआ. इसके बाद पुनः सब कुछ यथावत हो गया. इस बीच अपने पूरे भाषण के दौरान उन्होंने बिना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम लिये महागठबंधन के टूटने और जनता के साथ हुए विश्वासघात के बारे में सब कुछ कह डाला.
बालू मजदूरों ने अपनी पीड़ा से कराया अवगत
बालू खनन एवं भंडारण पर रोक के बाद कठिनाइयों का सामना कर रहे बालू व्यवसायियों एवं मजदूरों ने गुरुवार को सोनपुर पहुंचे राज्य सभा सांसद शरद यादव को बजरंग चौक पर अपनी पीड़ा से अवगत कराया. उनके स्वागत के बाद बालू व्यवसायी मजदूर संघर्ष मोर्चा के सदस्यों ने अपनी मांगों के समर्थन में पांच सूत्री एक ज्ञापन सौंपी. मजदूरों ने बालू व्यवसाय पर लगे रोक को अविलंब हटाये जाने की मांग की. ज्ञापन देने वालों में चंदेश्वर प्रसाद राय तथा शिवनाथ मंडल, मोर्चा के अध्यक्ष मंगल राय, नयागांव के पूर्व मुखिया बैद्यनाथ राय, दिलीप सहनी, कटारी महतो एवं रूपन राय आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें