तरैया : थाना क्षेत्र के तरैया बाजार स्थित एक मिठाई व्यवसायी बीरेंद्र सिंह कुशवाहा के पुत्र 20 वर्षीय राहुल की बिजली का करेंट लगने से मंगलवार की दोपहर मौत हो गयी. राहुल इंटर का छात्र था. मिली जानकारी के अनुसार राहुल नंद किशोर मार्केट में स्थित जेनेरेटर रूम में तार जोड़ रहा था कि अचानक बिजली आ गयी.
इससे करेंट लगने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. व्यवसायियों व परिजनों ने आनन-फानन में उसे रेफरल अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजन शव को घर ले गये. सूचना पाकर तरैया थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. समाचार प्रेषण तक युवक का शव दरवाजे पर रखा हुआ था. पुलिस कागजी प्रक्रिया में लगी हुई थी.