7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो सौ ट्रक भंडारित बालू को नदी में डाला गया

कार्रवाई. एक्शन के मूड में आया प्रशासन, बालू के अवैध धंधेबाजों के खिलाफ शुरू हुआ अभियान छपरा (सदर) : सारण जिला प्रशासन ने अंतत: सोमवार को जिले में बालू के अवैध धंधेबाजों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाया. डीएम तथा एसपी के नेतृत्व में आधा दर्जन घाटों पर अभियान चला कर नदी के किनारे […]

कार्रवाई. एक्शन के मूड में आया प्रशासन, बालू के अवैध धंधेबाजों के खिलाफ शुरू हुआ अभियान

छपरा (सदर) : सारण जिला प्रशासन ने अंतत: सोमवार को जिले में बालू के अवैध धंधेबाजों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाया. डीएम तथा एसपी के नेतृत्व में आधा दर्जन घाटों पर अभियान चला कर नदी के किनारे भंडार किये गये लगभग दो सौ ट्रक बालू को गंगा नदी में पुन: प्रशासन की देख-रेख में डाल दिया गया. बालू माफियाओं को पहले चले जोरदार अभियान में दरियावगंज, बदलपुरा, झौवा, मथुरापुर आदि घाटों पर कार्रवाई की गयी.

इस दौरान एक हाइवा, चार ट्रक, तीन ट्रैक्टर, तीन नाव, तीन लोडर व एक मोटरसाइकिल जब्त किये गये. साथ ही मौके पर झौवा ढ़ाला के हरेंद्र राय, सैदपुर के उमेश राय, छितरचक के नंदकिशोर कुमार समेत पांच व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. डेढ़ सौ पुलिस जवानों की उपस्थिति में डीएम हरिहर प्रसाद, एसपी अनुसुईया रण सिंह साहू, एएसपी मनीष के नेतृत्व में जिला खनन पदाधिकारी महेश्वर पासवान, सदर एसडीओ चेतनारायण राय, जिला परिवहन पदाधिकारी जयप्रकाश नारायण,

एमभीआइ विनोद कुमार, सोनपुर एसडीओ सुधीर कुमार, के अलावा छपरा सदर व सोनपुर के एसडीपीओ, डीसीएलआर, रिविलगंज, डोरीगंज, अवतारनगर आदि थानों की पुलिस के अलावें आधा दर्जन सीओ मौजूद रहे. सुबह 10 बजे से ही बालू के खनन, भंडारण तथा परिवहन में लगे, विभिन्न धंधेबाजों के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई से विभिन्न दर्जन भर घाटों पर धंधेबाजों एवं नाव चालकों, लाल बालू को कोइलवर से नाव के माध्यम से तथा विभिन्न घाटों पर नाव से उतारकर भंडारण या ट्रक, ट्रेलर या अन्य वाहन में लादने का काम करने वाले हजारों मजदूरों में जहां हड़कंप रहा. वहीं जिला पदाधिकारी हरिहर प्रसाद ने कहा कि बालू के अवैध धंधेबाजों के खिलाफ यह अभियान लगातार चलाया जायेगा. किसी भी स्थिति में बालू का अवैध कारोबार नहीं होने दिया जायेगा. उधर जिला खनन पदाधिकारी ने इस पूरे मामले में बालू के अवैध धंधे से जुड़े लोगों के विरुद्ध डोरीगंज तथा अवतारनगर थाने में आवेदन दिया है.

पहली बार बालू के अवैध धंधेबाजों के खिलाफ प्रशासन का सख्त अभियान : सारण जिले में बालू के अवैध धंधे का कारोबार बहुत पुराना है. हर बार प्रशासन की कार्रवाई पर बालू माफिया भारी पड़ रहे थे. कमोबेश प्रशासन को ही अपना अभियान अपनी स्थिति को देख कर रोकना पड़ता था, तो कभी प्रशासन लंबे समय से जान बुझ कर भी इस धंधे को अनसुना-अनदेखा करता रहा. इस बार भी एक जुलाई से 30 सितंबर तक पर्यावरण संतुलन के दृष्टिकोण से एनजीटी ने जलीय जीवों के सुरक्षा एवं उनके वृद्धि के मद्देनजर बालू के खनन एवं परिवहन पर रोक लगाया है. परंतु, सारण जिले में सरकार के आदेश को नजर अंदाज कर लगातार बालू का अवैध कारोबार चलता रहा.

कमोबेश इस पूरे खेल में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के स्थानीय से लेकर जिला स्तर के भी कुछ पदाधिकारी धंधेबाजों के संपर्क में थे. जिससे इस पर लगाम लगने के बदले बालू माफियाओं ने आधा दर्जन थानाध्यक्षों व अंचलाधिकारियों को मारपीट एवं दुर्व्यवहार करने में भी कोताही नहीं बरती. परंतु, इस स्थिति में भी प्रशासन मौन रहा. इस मामले को लेकर 15 जुलाई से प्रभात खबर में लगातार रिपोर्टिंग कर धंधेबाजों के गठजोड़, वाहनों से वसूली, एनएच 19 पर छपरा से सोनपुर तक आठ से 10 दिन तक लगने वाले महाजाम से होने वाली परेशानी की खबर सचित्र प्रकाशित की. वहीं पूरे मामले में सारण जिला प्रशासन ने भी एक ओर जहां भोजपुर तथा पटना के डीएम, खनन विभाग के निदेशक को पत्र लिखकर बालू के खनन को कोइलवर व अन्य आसपास के क्षेत्रों में रोकने का आग्रह किया. इसके बाद सरकार ने इस पूरे मामले में कड़ा रुख अख्तियार करते हुए रविवार से ही बालू के अवैध धंधे को पूरी तरह से रोकने की तैयारी की. इसी के बाद सोमवार को जिला प्रशासन ने बड़े पैमाने पर अभियान चलाकर अवैध धंधेबाजों में हड़कंप मचा दिया.

अवैध भंडारण की जांच कर रहा निगरानी

सारण जिले में गत वर्ष तत्कालीन डीएम दीपक आनंद तथा एसपी पंकज कुमार राज के कार्यकाल में प्रतिदिन लाखों रुपये के बालू का अवैध व्यापार होने का खुलासा हुआ था. इस मामले में डोरीगंज थाने में पहले प्राथमिकी दर्ज हुई. सरकार ने निगरानी विभाग के जिम्मे जांच की जिम्मेवारी दे दी. इसे लेकर अभी मामला जांच में लटका है. ऐसी चर्चा है कि इस मामले में तत्कालीन जिला स्तर के पदाधिकारियों की भी गरदन बचने की कम ही उम्मीद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें