तरैया : तरैया बाजार स्थित वैशाली खैनी दुकान का एस्बेस्टस तोड़ कर चोर गल्ला लेकर फरार हो गये. चोरी की जानकारी विक्रेता को सुबह दुकान खोलने पर हुई. इस दुकान में चोरी की यह दूसरी घटना है. चोरी की घटना की सूचना देने के बाद भी पुलिस विलंब से आयी, जिस वजह से आक्रोशित व्यवसायियों ने आगजनी कर एसएच 73 को अहले सुबह जाम कर दिया.
जाम के कारण दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयीं. गोपालगंज, सीवान से पटना जानेवाली बसों के सवारी काफी परेशान रहे. जाम की सूचना पाकर तरैया थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह दलबल के साथ पहुंचे. आक्रोशित व्यवसायियों को समझा-बुझाकर शांत कराया तथा यातायात बहाल कराया. आक्रोशित व्यवसायियों ने थानाध्यक्ष से कहा कि रात्रि में चौकीदार ड्यूटी करने आते हैं और सो जाते हैं.