7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने थाने का किया घेराव

मकेर : प्रखंड के भाथा पंचायत के पूर्व मुखिया सह वर्तमान मुखिया पति अनिल सिंह की हत्या मामले में पुलिस की निष्क्रियता से नाराज परिजन, जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा और थाना का घेराव कर नारेबाजी और प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान आक्रोशित लोगो ने मुखिया की हत्या के 12 दिन गुजरने के […]

मकेर : प्रखंड के भाथा पंचायत के पूर्व मुखिया सह वर्तमान मुखिया पति अनिल सिंह की हत्या मामले में पुलिस की निष्क्रियता से नाराज परिजन, जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा और थाना का घेराव कर नारेबाजी और प्रदर्शन किया.
प्रदर्शन के दौरान आक्रोशित लोगो ने मुखिया की हत्या के 12 दिन गुजरने के बाद भी हत्यारा और घटना में संलिप्त अपराधियो की गिरफ्तारी नहीं किया गया. जिससे नाराज लोगो ने पुलिस पर रिश्वत लेकर मामला को ठंडा बस्ता में डालने, अपराधियो के साथ पुलिस की सांठ-गांठ होने रहने, अपराधियो को संरक्षा देने, हत्या को सड़क दुर्घटना बताने समेत कई आरोप लगाया गया.
प्रदर्शन की खबर पर भेल्दी थानाध्यक्ष खालिद हुसैन, अमनौर थानाध्यक्ष उदय कुमार, एसटीएफ मौके पर पहुंच आक्रोशित लोगो को समझाने का कोशिश किया गया, लेकिन आक्रोशित एक भी मानने को तैयार नहीं थे. आक्रोशित लोगो की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए थानाध्यक्ष शंभू मांझी ने आगामी मंगलवार तक अपराधियों की गिरफ्तारी करने का भरोसा दिया. जबकि जनप्रतिनिधियों ने गुरुवार तक अपराधियों की गिरफ्तारी का समय निर्धारित किया गया. यदि निर्धारित समय के अनुसार पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी करने में असफल रही तो पुनः प्रदर्शन और घेराव करने के आश्वासन पर लोग राजी हुए तथा प्रदर्शनकारी शांत हुए.
प्रदर्शन में मुखिया धर्मेंद्र सिंह, सत्येंद्र सिंह, मुखिया प्रतिनिधि राम पुकार मेहता, राजनारायण राय, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुचींद्र सिंह, राजद प्रदेश उपाध्यक्ष सिपाही लाल महतो, सुनील राय आदि समेत सैकड़ों महिला-पुरुष ग्रामीण शामिल थे. मालूम हो की गत पांच जून की रात्रि अपराधियों ने नेवता से लौटने के क्रम में पूर्व मुखिया की हत्या कर शव को भाथा गांव के समीप सड़क किनारे बाइक के समीप रख दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें