मानसून की आहट . बारिश से मौसम हुआ खुशनुमा, शहर के चौक -चौराहों पर जलभराव
Advertisement
मौसम ने दी राहत, पर जलजमाव से आफत
मानसून की आहट . बारिश से मौसम हुआ खुशनुमा, शहर के चौक -चौराहों पर जलभराव छपरा (नगर) : तेज बारिश और ठंडी हवाओं ने भीषण गरमी झेल रहे लोगों को काफी राहत पहुंचायी. बुधवार को सुबह लगभग एक घंटे की मूसलाधार बारिश के बाद दिन भर बूंदा-बांदी का दौर जारी रही. आसमान में घने बादल […]
छपरा (नगर) : तेज बारिश और ठंडी हवाओं ने भीषण गरमी झेल रहे लोगों को काफी राहत पहुंचायी. बुधवार को सुबह लगभग एक घंटे की मूसलाधार बारिश के बाद दिन भर बूंदा-बांदी का दौर जारी रही. आसमान में घने बादल छाये रहे और खुशनुमा मौसम का सबने जमकर आनंद लिया. बारिश में छोटे बच्चों ने खूब मस्ती की. पारा गिर कर 27 डिग्री तक पहुंच गया.
वहीं अधिकतर लोग सड़कों पर हल्की बारिश में भींगते हुए मौसम का आनंद लेते रहे. हालांकि बारिश ने एक बार फिर नगर निगम के सभी दावों की पोल खोल कर रख दी और सड़क पर हर तरफ जलजमाव की स्थिति बनी रही. वैसे जलजमाव की समस्या से इतर इस सुहाने मौसम में लोगों ने भरपूर इंज्वाय किया. सुबह के लगभग सात बजे आसमान में काले बादल देख लोगों में बारिश को लेकर उम्मीद बढ़ने लगी थी. थोड़ी देर के बाद ही तेज हवाएं चलने लगी और गरमी से राहत मिलती नजर आयी.
अभी लोग बरसात की संभावनाओं पर बातचीत कर ही रहे थे कि झमाझम बारिश शुरू हो गई. चौक-चौराहों पर चाय के दुकान ने खड़े लोग बारिश में भींग कर चाय की चुस्की लेते रहे. वहीं घर की छतों व गली मोहल्लों में भी कई युवक तथा छोटे बच्चे बारिश के पानी में जम कर मस्ती करते देखे गये. लगभग साढ़े आठ बजे तक बारिश काफी तेज रही उसके बाद बारिश की गति में थोड़ी कमी आयी और दिनभर रूक-रूक कर हलकी बारिश होती रही, जिससे लोगों को काफी सुकून मिला.
कई हाइ प्रोफाइल जगहों पर लगा जलजमाव : बारिश के समय शहर में जलजमाव की समस्या तो आम बात हो गयी है. धीरे-धीरे लोग भी इसके अभ्यस्त हो गये. बुधवार को दिन भर रुक-रुक कर होती बारिश में शायद ही शहर का ऐसा कोई मोहल्ला होगा जहां जलजमाव नहीं लगा हो. डीएम आवास, एसपी आवास, कंट्रोल रूम, आयुक्त कार्यालय के सामने, एसएसपी के आवास के सामने दिन भर बारिश का पानी जमा रहा.
ैदल चलने वाले राहगीरों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा. बाजारों में जमा कीचड़ ने भी लोगों के सामने मुसीबत खड़ी कर दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement