मामला बेतिया राज की जमीन का
Advertisement
135 लोगों को दोबारा नोटिस
मामला बेतिया राज की जमीन का छपरा (सदर) : राजेंद्र स्टेडियम के आस-पास पूरब एवं दक्षिण हिस्से में बेतिया राज की जमीन पर कथित रूप से अतिक्रमण करने वाले 135 व्यक्तियों को सदर सीओ दूसरी बार नोटिस भेजा है. पूर्व में भेजे गये 142 लोगों में से सात कब्जेदारों के कागजात को सदर सीओ ने […]
छपरा (सदर) : राजेंद्र स्टेडियम के आस-पास पूरब एवं दक्षिण हिस्से में बेतिया राज की जमीन पर कथित रूप से अतिक्रमण करने वाले 135 व्यक्तियों को सदर सीओ दूसरी बार नोटिस भेजा है. पूर्व में भेजे गये 142 लोगों में से सात कब्जेदारों के कागजात को सदर सीओ ने प्रारंभिक तौर पर पर्याप्त माना है. वहीं शेष 135 के द्वारा सदर सीओ को जमा किये गये कागजात को पूरी तरह से अपर्याप्त मानते हुए दूसरी नोटिस जारी की गयी है. जिन सात व्यक्तियों के कागजात सदर सीओ को मिले है. उन कागजातों के आधार पर सदर सीओ विजय कुमार सिंह ने अपर समाहर्ता अरूण कुमार सिंह को प्रेषित किया है.
इस संबंध में पूछे जाने पर सदर सीओ ने बताया कि जिन सात व्यक्तियों के कागजात सदर सीओ के निर्देश के आलोक में जमा हुए हैं. उनके विषय में विस्तृत सत्यापन कराने की जरूरत जतायी गयी है. उधर दूसरी बार नोटिस मिलने के बाद वैसे भूधारी जिनके पास जमीन का पर्याप्त कागजात नहीं है अर्थात जिनके पास न रजिस्ट्री की गयी जमीन का कागजात है और न जमीन की रजिस्ट्री करने वाले का नाम पता और न जमीन का दाखिल खारिज आदि.
ऐसी स्थिति में नियमानुसार तीन बार नोटिस देने के बाद भी जो बेतिया राज की जमीन पर रह रहे है, उनके द्वारा कागजात जमा नहीं किया जाता है तो निश्चित तौर पर उन्हें अतिक्रमणकारी घोषित कर जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने की जायेगी. उधर बेतिया राज की जमीन पर लाखों की लागत से इमारत बनाने वाले वैसे लोग जिनके पास जमीन की खरीदगी से संबंधित कागजात नहीं हैं या वे कागजात वैध नहीं है उनके चेहरे पर हवाईयां उड़ रही है. आये दिन राजेंद्र स्टेडियम के दक्षिण कॉलोनी पोस्टल कॉलोनी से होते महमुद चौक तक जाने वाली सड़क के उत्तर हिस्से में जो भी मकान है. उनके भू स्वामियों में राजस्व परिषद के निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन के द्वारा की जाने वाली कार्रवाई को लेकर परेशानी देखी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement