7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यालय की जमीन अतिक्रमण के विरोध में सड़क जाम

प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिरसिया के जमीन पर अवैध कब्जा जमाने एवं अतिक्रमण के विरोध में सिरसिया के आक्रोशित ग्रामीणों ने राजधानी रोड में विद्यालय के समीप जाम कर अंचल-प्रखंड प्रशासन का विरोध किया.

ताजपुर : प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिरसिया के जमीन पर अवैध कब्जा जमाने एवं अतिक्रमण के विरोध में सिरसिया के आक्रोशित ग्रामीणों ने राजधानी रोड में विद्यालय के समीप जाम कर अंचल-प्रखंड प्रशासन का विरोध किया. जमीन पर अवैध कब्जा के खिलाफ सीओ आरती कुमारी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग अनसुना कर दिये जाने से बड़ी संख्या में ग्रामीण आक्रोशित थे. जाम से सड़क पर वाहनों का तांता लग गया. ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल से सटी जमीन के करीब 16 धूर स्कूल के जमीन को स्थानीय एक व्यक्ति द्वारा कब्जा कर लिया गया. इस मामले में ग्रामीणों ने हस्ताक्षरयुक्त आवेदन सीओ को दिया था. लेकिन, सीओ द्वारा त्वरित कार्रवाई नहीं करने से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि भोला बिहारी समेत अन्य गणमान्य लोगों की पहल पर सीओ ने तीन दिनों के अंदर सरकारी अमीन से जमीन मापी कराकर विवाद का निपटारा करने के आश्वासन दिया. इसके बाद सड़क जाम आंदोलन समाप्त हुआ. सड़क जाम में ग्रामीणों के साथ भाकपा माले कार्यकर्ता सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें