21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Flood in bihar : बूढ़ी गंडक लाल निशान के पार, बढ़ी लोगों की चिंता

Flood in bihar : समस्तीपुर बूढ़ी गंडक लाल निशान को पार चुका है़ इसके साथ लोगों की चिंता बढ़ने लगी है़ नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है़ साथ ही नदी के तटबंध पर जल दबाव का खतरा भी बढ़ता जा रहा है़ लगातार जारी वर्षा के कारण नदी के तटबंध पर जगह-जगह रेनकट बन गये हैं.

समस्तीपुर : समस्तीपुर बूढ़ी गंडक लाल निशान को पार चुका है़ इसके साथ लोगों की चिंता बढ़ने लगी है़ नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है़ साथ ही नदी के तटबंध पर जल दबाव का खतरा भी बढ़ता जा रहा है़ लगातार जारी वर्षा के कारण नदी के तटबंध पर जगह-जगह रेनकट बन गये हैं. कुछ जगहों पर सैंड बैग रखकर रेनकट को रोकने का प्रयास किया जा रहा है़ बावजूद वर्षा के साथ रेनकट बढ़ता जा रहा है़ शहर के मगरदही घाट के पास पक्की सड़क में रेनकट बन गया है, जगह-जगह छोटी-बड़ी रेनकट और दरारें दिख रही है, जो वर्षा के गहरा होता जा रहा है़ बांध की यह स्थिति शहरवासियों के लिये चिंता का कारण बन रही है़ समय रहते अगर रेनकटों को दुरुस्त नहीं कराया गया तो नदी के बढते जल दबाव के साथ बांध पर खतरा बढ़ता जायेगा़

नदी को दायें और बायें दोनों ओर के तटबंध में रेनकट और दरारें बढ़ती जा रही है़ दूसरी ओर नदी के तटबंध के दोनों ओर घर बने होने के कारण भी बांध की स्थिति कमजोर बनी हुई है़ चूहों के द्वारा मांद बना दिया गया है़ जल दबाव बढ़ने पर इससे पानी का रिसाव होने का खतरा बना रहता है़ नदी का जलस्तर समस्तीपुर खतरे के निशान से 9 सेन्टीमीटर ऊपर बह रहा है़ इस जगह नदी का जलस्तर 45.82 मीटर पर पहुंच चुका है़ वहीं खतरे का निशान 45.72 मीटर पर अंकित है़

दूसरी ओर बूढ़ी गंडक नदी जलस्तर रोसड़ा में लगातार खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है़ इस जगह नदी का 43.23 मीटर पर बह रहा है़ यहां लाल निशान 42.63 मीटर पर अंकित है़ दोनों जगहों पर नदी जलस्तर की बढ़ने की प्रवृति है़ समस्तीपुर अनुमंडल में बूढ़ी गंडक नदी का तटबंध 1972 में सबसे पहले कल्याणपुर प्रखंड के रामपुरा में टूटा था़ उसके बाद वर्ष 2004 में मोहनपुर में, वर्ष 2007 में सोमनाहा तथा वारिसनगर के हांसा के पास भी नदी का तटबंध टूटकर ताबाही मचा चुका है़ तटबंध के रिसाव समस्तीपुर शहर में कई बार खतरे की चपेट में आ चुका है़ हालांकि प्रशासन और शहरवासियों ने मिलकर हर बार शहर को बचा लिया है़

अंतिम समय में अफरातफरी की स्थिति से बचने के लिये बेहतर है कि समय रहते तटबंधों पर ध्यान केन्द्रित किया जाये़ इधर बागमती नदी का जलस्तर भी हायाघाट में लगातार खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है़ इस जगह नदी का जलस्तर 46.09 मीटर पर है, जबकि लाल निशान 45.72 मीटर पर है़ गंगा नदी का जलस्तर 44.60 मीटर पर स्थित है़ बागमती नदी के बांध के भीतर बसे पंचायतों में परेशानी बढ़ती जा रही है़

कमला नदी का जलस्तर लाल निशान के पार होने से सिंघिया प्रखंड के कई निचले इलाकों में पानी तेजी से फैलता जा रहा है़ एडीएम आपदा प्रबंधन विनय कुमार राय ने बताया कि प्रशासन हर स्थिति पर नजर रखे हुये है़ जरूरत वाले जगहों पर नौका उपलब्ध कराया गया है़ एसडीआरएफ की टीम भी तैनात की गयी है़ बाढ़ प्रवण क्षेत्रों में ऊंची शरणस्थली को चिंहित कर लिया गया है़ मेडिकल कैंप की भी व्यवस्था की गयी है़

posted by ashish jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें