सदर अस्पताल. लाश की बदबू से मरीज व परिजन रहे परेशान
Advertisement
अज्ञात शव पर हंगामा
सदर अस्पताल. लाश की बदबू से मरीज व परिजन रहे परेशान समस्तीपुर : सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में रात से लाश पड़ी होने की सूचना पर शनिवार को हंगामा होता रहा. मरीज की सूचना पर जिला परिषद अध्यक्ष प्रेमलता सदर अस्पताल पहुंच कर ऑल ड्यूटी चिकित्सक के अलावा कर्मियों को क्लास लगायी. बाद में […]
समस्तीपुर : सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में रात से लाश पड़ी होने की सूचना पर शनिवार को हंगामा होता रहा. मरीज की सूचना पर जिला परिषद अध्यक्ष प्रेमलता सदर अस्पताल पहुंच कर ऑल ड्यूटी चिकित्सक के अलावा कर्मियों को क्लास लगायी. बाद में मामले की जानकारी पर पहुंची नगर पुलिस ने इमरजेंसी वार्ड में पड़ी लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम कराया. इस मामले में नगर थाने में एक यूडी केस दर्ज किया गया है.
बता दें कि गत सप्ताह कुछ लोगों ने उक्त व्यक्ति को सदर अस्पताल में भरती कराया था. बताया गया है कि रात उक्त मरीज की मौत हो गयी, लेकिन शव को वार्ड से नहीं हटाया गया. शव की बदबू से परेशान वार्ड के अन्य मरीजों ने इसकी शिकायत ऑन ड्यूटी चिकित्सक व कर्मियों से की. लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया.
सुबह दस बजे तक यही स्थिति बनी रही थी, तो कुछ मरीजों ने मामले की जानकारी जिला परिषद अध्यक्ष प्रेमलता को दी. सूचना पर प्रेमलता कमेटी के सदस्यों के साथ अस्पताल पहुंची, तो वार्ड की कुव्यवस्था देख व खिन्न हो गयी. उन्होंने तत्काल मामले की सूचना डीएम को दी. इस दौरान सूचना पर नगर पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी.
व्यवस्था में नहीं हो रहा सुधार सरकार को भेजी रिपोर्ट : सदर अस्पताल निरीक्षण के दौरान हर तरफ कुव्यवस्था देख सरकार को रिपोर्ट भेजने की बात कही. उन्होंने कहा कि ओपीडी में पीने का पानी उपलब्ध नहीं है. ओपीडी के इएनटी विभाग को छोड़ किसी भी विभाग में डॉक्टर नहीं मिले. अस्पताल का अल्ट्रासाउंड व पैथोलॉजी लंबे समय से बंद है. मरीज जांच कराने के लिए इधर उधर भटक रहे थे. उन्होंने कहा कि अस्पताल में किसी भी बेड पर चादर देखने को नहीं मिला. उन्होंने कहा कि मामले की जानकारी सिविल सर्जन को दी गयी, तो उन्होंने कहा कि उनकी तबीयत ठीक नहीं रहती.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement