9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंशी से बाइक व एक लाख लूटे, फायरिंग

वारिसनगर : वारिसनगर-हथौड़ी पथ पर रतरास चौर में मंगलवार की दोपहर अपराधियों ने तगादा कर लौट रहे एक मुंशी से एक लाख रुपये व बाइक लूट लिये. इस दौरान अपराधियों ने फायरिंग भी की. जानकारी के अनुसार, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोण वाजितपुर गांव निवासी विपिन कुमार प्रसाद अपने एक सहयोगी भुइधारा धुरलख गांव के […]

वारिसनगर : वारिसनगर-हथौड़ी पथ पर रतरास चौर में मंगलवार की दोपहर अपराधियों ने तगादा कर लौट रहे एक मुंशी से एक लाख रुपये व बाइक लूट लिये. इस दौरान अपराधियों ने फायरिंग भी की.

जानकारी के अनुसार, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोण वाजितपुर गांव निवासी विपिन कुमार प्रसाद अपने एक सहयोगी भुइधारा धुरलख गांव के बसंत कुमार के साथ एक बाइक संख्या बीआर 33 एच/7383 पर हथौड़ी से वारिसनगर की तरफ आ रहे थे. इसी बीच जब वह वारिसनगर थाने से महज ढाई किमी पीछे रतरास चौर स्थित पुलिया पर पहुंचे ही थे कि पहले से घात लगाये दो पल्सर बाइक पर सवार छह अपराधियों ने अपने पिस्तौल दिखाकर रुकने का इशारा किया.
इसी दौरान पीछे से आ रही सफेद रंग की अपाचे बाइक पर सवार दो अपराधियों ने उनपर गोली चला दी. अपराधियों ने पहले पिस्तौल के कुंदा से दोनों मुंशी के कंधे पर वार किया. दो अपराधी ने दोनों तरफ से दोनों की कनपट्टी में पिस्तौल सटाकर बाइक, मोबाइल व बैग छीन कर वारिसनगर की ओर भाग गये.
इधर, पीड़ित ने बताया कि वह समस्तीपुर शहर के गोला रोड स्थित पप्पू सिंह के तेल व रिफाइन के हॉल सेल की दुकान में मुंशी का काम करता है. उन्होंने बताया कि वह खुदरा व्यवसायी से साप्ताहिक वसूली का काम करते हैं.
आगे कहा, आज वह कल्याणपुर के कई गांव होते हुए हायाघाट से हथौड़ी में तगादा कर वारिसनगर के रास्ते समस्तीपुर लौट रहे थे. इसी बीच ये घटना घटी. इधर, सूचना पाकर थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद रवि एसआइ शंभू आचार्या,रवींद्र कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंच पीड़ित मुंशी से विस्तृत जानकारी ली. उन्हें थाना लाया जहां डीएसपी तनवीर अहमद, सदर इंस्पेक्टर प्रियव्रत, मथुरापुर ओपी अध्यक्ष परमानंद लाल कर्ण डीआइयू के दरोगा चतुर्वेदी सुधीर कुमार, सत्यप्रकाश सहित पुलिस बल पीड़ित से आवश्यक जानकारी ली. समाचार प्रेषण तक सभी पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल का मुआयना कर आवश्यक जानकारी लेने में जुटे थे. इस बाबत पुलिस अभी कुछ भी बताने से परहेज कर रही है. गोली की आवाज सुन बगल के लोग व खेल रहे बच्चे डर से भाग गये. एक बुजुर्ग ने बताया कि जब वह काम कर रहे थे, तो बगल में सड़क किनारे दो काले रंग की बाइक पर छह की संख्या में लोग आये व गाड़ी लगाकर खड़े हो गये. कुछ देर बाद वे गोली चलने की आवाज पर डर से भाग गये. वहीं बगल में पेड़ की छांव में खेल रहे कुछ बच्चों ने आंखों देखी हाल सुनाते हुए गोली की आवाज सुन भागने की बातें कहीं.
तीन बाइकों पर सवार आठ अपराधियों ने घटना को अंजाम
दो बाइक पर छह अपराधी पूर्व से थे घात लगाये, वरीय पुलिस पदाधिकारी कर रहे हैं छानबीन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें