13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब के साथ चार गिरफ्तार

एएसपी ने रात्रि गश्ती की पड़ताल के क्रम में विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र से दबोचा कारोबारी के पास से नकद 65000 रुपये बरामद, एक ऑल्टो कार व दो मोबाइल भी जब्त विद्यापतिनगर : पुलिस गश्ती की सक्रियता की जांच के दौरान एएसपी के हत्थे चढ़े शराब के सक्रिय चार कारोबारी़ दलसिंहसराय के एएसपी सह एसडीपीओ संतोष […]

एएसपी ने रात्रि गश्ती की पड़ताल के क्रम में विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र से दबोचा

कारोबारी के पास से नकद 65000 रुपये बरामद, एक ऑल्टो कार व दो मोबाइल भी जब्त
विद्यापतिनगर : पुलिस गश्ती की सक्रियता की जांच के दौरान एएसपी के हत्थे चढ़े शराब के सक्रिय चार कारोबारी़ दलसिंहसराय के एएसपी सह एसडीपीओ संतोष कुमार ने बुधवार को प्रेस को यह जानकारी दी़ गिरफ्तार कारोबारी ने एक दर्जन से अधिक शराब व्यवसाय में संलिप्त लोगों के नाम बताये हैं. गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है़
थाना क्षेत्र के विद्यापतिनगर बछवाड़ा सड़क के मड़वा ढाला के निकट मंगलवार की रात एएसपी संतोष कुमार ने ऑल्टो गाड़ी की चेकिंग के क्रम में गाड़ी चालक राजा कुमार उर्फ दिव्यांशु कुमार को शराब के कारोबार में रंगे हाथ धर दबोचा़ गाड़ी में एक सौ ग्यारह पीस आर एस शराब की बोटल, पैसठ हजार नकद एक मोबाइल बरामद किया गया़ उसमें सवार एक युवक नंद कुमार सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया़
उक्त कारोबारी शराब की खेप पहुंचा कर वापस घर लौट रहा था़ पूछताछ के क्रम में एक करोबारी रामउद्गार राय को उसके सुहानीपुर स्थित घर से एक सौ 56 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. कारोबार में इस्तेमाल किये जाने वाले ऑल्टो कार के मालिक व कांड में नामजद मोनू कुमार को दलसिहसराय घर से पकड़ा गया़ एएसपी ने प्रेस मीटिंग बुलाकर जानकारी दी कि एक गिरोह बनाकर गिरफ्तार चारों कारोबारी शराब बंदी के बाद से ही यह कारोबार कर रहे थ़े
एएसपी ने बताया कि वे मंगलवार की संध्या क्षेत्र में पुलिस गश्ती की जांच करने निकले थ़े
इस दौरान पुलिस की गाड़ी देख सामने से आ रहे ऑल्टो चालक की एक्टिविटी पर संदेह हुआ़ चेकिंग के क्रम में चालक राजा कुमार के पास से शराब कारोबारी के लेन देन वाला डिटेल कागजात पाया गया़ पूछताछ के दौरान चालक राजा कुमार के पास से शराब बिक्री के 45 हजार रुपये नकद एवं दो मोबाइल बरामद किये गये. उसने कारोबार में संलिप्त होने व अन्य कारोबारी के नाम बताये. उसके निशानदेही पर थाना क्षेत्र के सुहानीपुर गांव से बारह कार्टन एक सौ लीटर शराब की बोतल के साथ रामउद्गार राय को गिरफ्तार कर लिया गया़
एएसपी ने बताया कि मुख्य सरगना लीडर राजा कुमार ने एक दर्जन शराब के धंधे में संलिप्त लोगों के नाम बताये हैं. गिरफ्तारी को लेकर उन नामों को गोपनीय रखा गया है़ उन सबों को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा़ प्रेस वार्ता में एसएचओ मुकेश कुमार, एसआइ अशोक सिंह, एएसआइ सुरेंद्र कुमार सिंह मौजूद थ़े गिरफ्तार चारों कारोबारी से पुलिस पूछताछ कर रही है़
अब तक आठ गिरफ्तार
एसएचओ मुकेश कुमार ने बताया कि एक वर्ष के भीतर एक सौ तीस लीटर शराब पकड़ा गया है़ इसमें आठ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया़ मंगलवार को हुई गिरफ्तारी व बरामद शराब को जोड़ा जाये तब कुल दो सौ तीस लीटर शराब एवं बारह लोग के गिरफ्तार किये जाने का आंकड़ा पुलिस के पास है.
100 लीटर शराब जब्त
दो सप्ताह पूर्व जेल से आया था गिरफ्तार राजा
शराब के कारोबार में दो माह पूर्व गिरफ्तार साहिट गांव के चुनचुन सिंह का बेटा राजा कुमार उर्फ दिव्यांशु कुमार दो सप्ताह पहले जेल से छूटकर गांव आया है़ आते ही उसने अपने शिथिल पर चुके कारोबार में नई जान डालने में जुट गया था़ मंगलवार को वह पहले की तरह गाड़ी में भरकर शराब का कार्टन खुदरा व्यवसायियों के घर पहुंचा रहा था़ इसी क्रम में एएसपी के हत्थे चढ़ गया. कारोबार में दलसिंहसराय के युवक मोनू कुमार की ऑल्टो कार का इस्तेमाल किया जा रहा था़ इसे लेकर उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है़ पुलिस को शराब के कारोबार में मानू की संलिप्तता जाहिर हो रही है़ वह पटना के कॉलेज ऑफ कॉमर्स से वर्ष 2015 में बीएससी मैथ ऑनर्स की डिग्री हासिल कर बैंक की तैयारी किये जाने की जानकारी पुलिस को दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें