समस्तीपुर : जिले के पूसा थाने के मलकौली गांव में मंगलवार सुबह गेंद समझ कर बच्चों ने झाड़ी से बम उठा लिया. इसी दौरान हुए विस्फाट में भाई बहन जख्मी हो गये. दोनों को ग्रामीणों के सहयोग से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों बच्चे इसी गांव के शिवशंकर के पुत्र कोमल कुमारी व राधेश्याम बताया गया है. घटना के संबंध में बताया गया है कि घर के पास सुबह दोनों बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे. इसी दौरान बॉल घर के पास झाड़ी में चला गया. दोनों बच्चे गेंद खोजने के लिए झाड़ी में गए.
जहां एक गेंद की तरह दिखने वाला पटाखा मिला. बच्चे पटाखा को गेंद समझ कर खेलने लगे इसी दौरान वह विस्फोट कर गया. जिससे दोनों बच्चे झुलस गये. विस्फोट की आवाज पर जुटे ग्रामीणों ने दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. दोनों बच्चों का चेहरा काफी झुलस गया है. हालांकि दोनों खतरे से खाली बताये गये हैं. झाड़ी में पटाखा कहां से आया इस बात को लेकर तरह – तरह की चर्चा जोरों पर है.