दलसिंहसराय : सीमावर्ती विभूतिपुर थाने के किशनपुर टभका गांव में पगडंडी रास्ते को लेकर उपजे विवाद में दो गुटों के बीच मारपीट की घटना में तीन लोग जख्मी हो गये, जिन्हें इलाज के लिए दलसिंहसराय अनुमंडल अस्पताल में भरती कराया गया़ इनमें लालो दास, लक्ष्मण दास व गीता देवी शामिल बताये गये हैं. तीनों की चिकित्सा चल रही है़ पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है़ दूसरी तरफ मारपीट की एक अलग घटना में जख्मी शहरी क्षेत्र गोलापट्टी वार्ड 13 निवासी मुनचुन कुमार भी इसकी शिकायत लेकर थाने पहुंचे थ़े जहां पुलिस उनसे पूछताछ कर रही थी़
Advertisement
मारपीट में 10 लोग हुए घायल
दलसिंहसराय : सीमावर्ती विभूतिपुर थाने के किशनपुर टभका गांव में पगडंडी रास्ते को लेकर उपजे विवाद में दो गुटों के बीच मारपीट की घटना में तीन लोग जख्मी हो गये, जिन्हें इलाज के लिए दलसिंहसराय अनुमंडल अस्पताल में भरती कराया गया़ इनमें लालो दास, लक्ष्मण दास व गीता देवी शामिल बताये गये हैं. तीनों की […]
रोसड़ा : मारपीट की घटना में थाना क्षेत्र के महम्मदपुर के चार व विभूतिपुर थाना क्षेत्र के दो लोग घायल हो गये. घायलों में देवता कुमारी, मीना देवी, राम उदगार रजक, विजय लक्ष्मी कुमारी, सुनीता देवी व अर्जुन पासवान हैं. सभी घायलों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया.
बिथान : थाना क्षेत्र के टेंगराहा गांव में दो पक्षों के विवाद में लगभग आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. इस संबंध में एक पक्ष के टेंगराहा निवासी सोनम देवी ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कर कटौसी गांव के पंकज यादव, जितेंद्र यादव समेत पांच लोगों को नामजद आरोपित बनाया है.
प्राथमिकी में बताया गया है कि उक्त आरोपित मेरे घर स्थित किराने की दुकान पर पहुंचकर मेरे परिजनों के साथ मारपीट कर दुकान में रखे पांच हजार रुपये एवं मोबाइल लूट लिये. बाइक को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया.
वहीं दूसरे पक्ष कटौसी गांव निवासी पंकज यादव ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कर सुरेश साह, अवधेश साह समेत पांच लोगों को नामजद करते हुए बताया कि अवधेश साह लेथ मशीन के मैकेनिक अशर्फी शर्मा के साथ मारपीट कर रहे थे, जिसे मेरे भाई जितेंद्र यादव द्वारा रोकने पर उक्त लोगों ने मेरे भाई को तेज हथियार से हमला कर सिर फोड़ दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष शेखर प्रसाद ने बताया कि टेंगराहा गांव में भोज खाने के दौरान कहासुनी होते हुए दोनों गुटों में विवाद बढ़ गया. मारपीट में एक पक्ष के अवधेश साह, मिथिलेश साह, पवन साह, विमल कुमार व दूसरे पक्ष से जितेंद्र यादव जख्मी है. घायलों को पीएचसी में भरती कराया गया. एक की नाजुक हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने बाहर रेफर कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement