19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मूल्यांकन केंद्र से निकल रहे परीक्षक पर पोती कालिख

समस्तीपुर : शिक्षा विभाग के सख्ती के बाद जिला मुख्यालय स्थित कुछेक मूल्यांकन केंद्रों पर इंटरमीडिएट उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन शुरू किया गया, तो कुछेक असामाजिक तत्वों ने समस्तीपुर कॉलेज से मूल्यांकन कार्य कर निकल रहे परीक्षक सह आरएनएआर कॉलेज के प्रो अरुण कुमार चौधरी पर कालिख फेंक विरोध जताया. श्री चौधरी ने इसकी जानकारी मूल्यांकन […]

समस्तीपुर : शिक्षा विभाग के सख्ती के बाद जिला मुख्यालय स्थित कुछेक मूल्यांकन केंद्रों पर इंटरमीडिएट उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन शुरू किया गया, तो कुछेक असामाजिक तत्वों ने समस्तीपुर कॉलेज से मूल्यांकन कार्य कर निकल रहे परीक्षक सह आरएनएआर कॉलेज के प्रो अरुण कुमार चौधरी पर कालिख फेंक विरोध जताया. श्री चौधरी ने इसकी जानकारी मूल्यांकन केंद्र के निदेशक को दी. मूल्यांकन केंद्र के निदेशक सह प्राचार्य डाॅ जयशंकर प्रसाद ने डीइओ सहित वरीय पदाधिकारी को इस घटना की जानकारी देते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने का आग्रह किया.

उन्होंने बताया कि इस तरह की घटना फिर होती है, तो उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन के कार्य को बंद कर बोर्ड को सूचित किया जायेगा. सदर एसडीओ केडी प्रौज्जवल ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस बल को भेज कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. इधर, सदर एसडीओ व डीइओ बीके ओझा ने संयुक्त रूप से कई मूल्यांकन केंद्रों के निरीक्षण के बाद बताया कि समस्तीपुर कॉलेज सहित आरएनएआर कॉलेज व आरएसबी इंटर विद्यालय मूल्यांकन केंद्रों पर इंटरमीडिएट उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन कार्य शुरू हो चुका है.
जल्द ही तेजी के साथ मूल्यांकन कार्य को पूरा किया जायेगा. कुछेक परीक्षकों ने बताया कि मूल्यांकन केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था लचर
होने के कारण योगदान देने के बाद भी वे मूल्यांकन कार्य शुरू नहीं कर पा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें