11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्नी के बयान पर प्राथमिकी

विभूतिपुर : मंदा गांव में रविवार की रात 45 वर्षीय भरत यादव की हत्या के मामले में मृतक की पत्नी सीता देवी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें गांव के ही योगेंद्र राय, रामबाबू राय, नरेश राय, अरविंद कुमार सहित अन्य दो अज्ञात लोगों को नामजद किया गया है. पीड़िता ने दर्ज करायी प्राथमिकी में […]

विभूतिपुर : मंदा गांव में रविवार की रात 45 वर्षीय भरत यादव की हत्या के मामले में मृतक की पत्नी सीता देवी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें गांव के ही योगेंद्र राय, रामबाबू राय, नरेश राय, अरविंद कुमार सहित अन्य दो अज्ञात लोगों को नामजद किया गया है. पीड़िता ने दर्ज करायी प्राथमिकी में कहा है

कि उसका पति हर रोज की तरह ही रात्रि भोजन करने के बाद अपने मवेशी वाले बथान में सोने चला गया. सुबह करीब तीन बजे शौच क्रम में बथान के पास से गुजर रही थी, तो उसने पति के चिल्लाने की आवाज सुनी. शोर सुनकर पति के पास पहुंचने पर देखा कि आरोपित एक साथ मिलकर उसके पति को चाकूमार रहे थे.

नजर पड़ते ही अभियुक्त भाग निकले. इस क्रम में आरोपित के अलावा दो व्यक्ति और नजर आये, लेकिन वह उसे पहचान नहीं सकी. महिला ने कहा कि मेरे पति के सिर, पेट सहित जगहों से खून निकल रहे थे. महिला की शोर सुन कर पड़ोसी व गोतनी मौके पर पहुंचे. जब तक उसे चिकित्सा के लिए ले जाते उसकी मौत हो चुकी थी. पीड़िता ने घटना के संबंध में बताया कि करीब एक वर्ष पूर्व से ही उसके पति व योगेंद्र राय के बीच मवेशी बथान के निकट ही मवेशी चारा कोठी रखने को लेकर विवाद चल रहा है. घटना के पांच व छह दिन पूर्व भी उसके पति व योगेंद्र राय व उनके पुत्रों के साथ विवाद हुआ था. उसी दिन अभियुक्त योगेंद्र राय ने अंजाम भुगतने की धमकी भी दी थी. साजिश के तहत भरत की अभियुक्तों द्वारा हत्या कर दी गयी है. पीड़िता ने थानाध्यक्ष से उचित कार्रवाई की गुहार लगायी है. थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में जुट गयी है. मुस्तफापुर निवासी मुकेश कुमार ने गांव के ही जंगबहादुर राय, लालो राय, रौशन कुमार, यशवंत कुमार, रंजीत कुमार को आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में प्रार्थी ने बताया कि अभियुक्त उनके घर आकर गाली-गलौज करने लगे. इसका कारण पूछने पर हत्या की नीयत से लाठी-डंडे, फरसा व पत्थर से प्रहार कर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायलों को इलाज स्थानीय पीएचसी में कराया गया. चिकित्सक के द्वारा व्रज किशोर राय को समस्तीपुर रेफर कर दिया गया, लेकिन समस्तीपुर से भी स्थिति नाजुक देखते हुए दरभंगा रेफर कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें