ताजपुर (समस्तीपुर) : महज पांच रुपये के कुरकुरे की चोरी की शिकायत पर आपा खो बैठे पिता ने एक पुत्र को पीट-पीट कर मार डाला. पिटाई से घायल दूसरा पुत्र का इलाज रेफरल अस्पताल में चल रहा है. घटना बंगरा थानेे की कुबौली राम पंचायत स्थित मिल्की गांव में सोमवार देर रात की है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मंगलवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. घटना को लेकर मृतक अनिल की मां
Advertisement
कुरकुरे चोरी की शिकायत पर बेटे को मार डाला
ताजपुर (समस्तीपुर) : महज पांच रुपये के कुरकुरे की चोरी की शिकायत पर आपा खो बैठे पिता ने एक पुत्र को पीट-पीट कर मार डाला. पिटाई से घायल दूसरा पुत्र का इलाज रेफरल अस्पताल में चल रहा है. घटना बंगरा थानेे की कुबौली राम पंचायत स्थित मिल्की गांव में सोमवार देर रात की है. सूचना […]
कुरकुरे चोरी की
सीता देवी ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें उसने अपने पति राजेंद्र सिंह को आरोपित किया है. थानाध्यक्ष राजीव रोशन ने बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार. पिटाई से हुई अनिल कुमार की मौत को लेकर अब अंत्यपरीक्षण रिपोर्ट पर पुलिस की निगाहें टिकी हैं. सूत्र बताते हैं कि पिटाई के कारण वह दहशत में आ गया होगा. संभावना यह भी है कि तख्ते की चोट शरीर के किसी आंतरिक हिस्से को इस तरह प्रभावित कर गयी कि उसकी मौत हो गयी अथवा हृदयाघात हो गया होगा.
बेहोश होकर गिरने के बाद भी पिटाई करता रहा. जानकारी के अनुसार, गांव में ही किराना व्यवसाय करनेवाले रंजीत साह अक्सर राजेंद्र सिंह से उनके पुत्रों अनिल कुमार और सुनील कुमार की दुकान से कुरकुरे की चोरी कर लेने की शिकायत किया करते थे. बीती रात मजदूरी कर घर लौट रहे राजेंद्र से दुकानदार ने फिर से पांच रुपये मूल्यवाले कुरकुरे की चोरी करने की शिकायत की. इस पर आपा खोये राजेंद्र घर पहुंचे. बिछावन पर सो रहे अपने दोनों पुत्रों को उठा कर चप्पल से पिटाई करनी शुरू कर दी. मां बीच बचाव के लिए आयी, तो राजेंद्र ने उसे भी धक्के मार कर भगा दिया. इसी बीच उसकी नजर पास ही रखे लकड़ी के मजबूत तख्ते पर पड़ी. उसने उसे उठा लिया. इसके बाद उस तख्ते से दोनों बेटों की बेरहमी से पिटाई करनी शुरू कर दी. पिटाई के दौरान ही अनिल कुमार जमीन पर गिर गया.
इसके बाद भी राजेंद्र उस पर तख्ते से प्रहार करता रहा. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. उसके छोटे भाई सुनील कुमार को मां ने किसी तरह बचा कर वहां से भगा दिया. इधर, बेटे की मौत की भनक लगते ही हत्यारा पिता मौके से फरार हो गया. आसपास के पहुंचे लोगों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. घायल सुनील को इलाज के लिए अस्पताल भेजा.
गलती पर बच्चों को समझाएं
समस्तीपुर काॅलेज, समस्तीपुर के मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डाॅ अभिलाषा सिंह कहती हैं कि हिंसा विकृत मानसिकता का संकेत देता है. अपने पुत्र की पीट कर हत्या करना पराकाष्ठा है. ऐसे मनुष्य को पशुओं की श्रेणी में भी नहीं रखा जा सकता जिसे अपने बच्चों से स्नेह नहीं हो. मिल्की गांव में अनिल की हत्या पिता राजेंद्र के द्वारा किये जाने से स्पष्ट है कि वह मानसिक रूप से बीमार है. आम तौर पर बच्चे चंचल होते हैं. वे अनजाने में कई गलतियां कर जाते हैं, जिसको लेकर उन्हें समझाने की जरूरत है न कि उस पर हिंसात्मक रूख अख्तियार करना चाहिए.
डाॅ अभिलाषा सिंह,मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष,समस्तीपुर कॉलेज
गांव के ही दुकानदार की शिकायत पर आपा खो बैठा पिता
घटना हृदयविदारक है. पिता के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गयी है.
मो तनवीर,डीएसपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement