छह अप्रैल से शुरू होगी चुनाव की प्रक्रिया
Advertisement
मई में दो चरणों में होंगे निकाय चुनाव
छह अप्रैल से शुरू होगी चुनाव की प्रक्रिया समस्तीपुर : नगर निकायों के चुनाव मई महीने में दो चरणों में कराये जायेंगे. चुनाव की प्रक्रिया 16 अप्रैल से शुरू हो जायेगी़ पूर्व की तरह इस बार भी चुनाव गैर दलीय आधार पर होंगे. राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव दो चरणों में कराने के लिये प्रस्ताव […]
समस्तीपुर : नगर निकायों के चुनाव मई महीने में दो चरणों में कराये जायेंगे. चुनाव की प्रक्रिया 16 अप्रैल से शुरू हो जायेगी़ पूर्व की तरह इस बार भी चुनाव गैर दलीय आधार पर होंगे. राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव दो चरणों में कराने के लिये प्रस्ताव नगर विकास एवं आवास विभाग को भेजा है़
पंचायत चुनाव के लिये तैयार की जा रही मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 20 मार्च को किया जायेगा़ मतदाता सूची प्रकाशित हो जाने के बाद ही राज्य मंत्रिपरिषद से चुनाव तारीखों की मुहर लगेगी़ हालांकि निर्वाचन आयोग ने 16 अप्रैल से लेकर 15 मई के बीच में चुनाव की सभी प्रक्रिया पूरी करने की योजना बना रखी है़ इसके बाद नगर निकायों के मुख्य और उप मुख्य पार्षद के निर्वाचन की तिथि तय चुनाव कराये जायेंग़े पहले चरण में ही जिले के तीनों निकायों में मतदान होंगे.
यह चुनाव नये आरक्षण रोस्टर के आधार पर होगा, जिससे कई दिग्गजों के राजनीतिक जमीन खिसक गयी है़ जिन पार्षदों की सीट महिलाओं के लिये आरक्षित हो गयी है, वे तो अपनी पत्नी को मैदान में उतार रहे हैं, लेकिन जिनकी सीट अन्य श्रेणी की महिलाओं या अन्य श्रेणी के लोगों के आरक्षित हो गयी है, वैसे लोगों के लिये चुनाव मुश्किल हो गया है़ नगर निकाय चुनाव में दो बच्चे वाले ही उम्मीदवार होंगे. महिला हो या पुरुष, उन्हें नामांकन के समय अपने बच्चों की संख्या बतानी होगी़
आयोग ने निर्वाची और सहायक निर्वाची पदाधिकारी नियुक्त करने का आदेश जिलाधिकारी को दिया है़ नगर परिषद एवं नगर पंचायत चुनाव के लिये वरीय उप समाहर्ता स्तर के पदाधिकारियों को निर्वाची पदाधिकारी नियुक्त करने का निर्देश दिया है़ वहीं नगर परिषद एवं नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी व इन संस्थानों में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मियों को निर्वाची व सहायक निर्वाची के रूप में नियुक्ति नहीं की जायेगी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement