समस्तीपुर : 75 फीसदी से अधिक उपस्थिति दर्ज करने वाले छात्र-छात्राओं को विभिन्न योजनाओं के मद में मिलने वाली राशि जिले के सभी उच्च व उच्चत्तर विद्यालयों में उप आवंटित कर दी गयी है. डीपीओ आरके मिश्र ने बताया कि सभी एचएम को आरटीजीएस के माध्यम से राशि छात्र-छात्राओं के खाते में देने का निर्देश दिया गया है. साथ ही कहा गया है कि जिस योजना की राशि दी गयी है. उसी मद में खर्च करें. साथ ही साइकिल का क्रय वाणिज्य कर विभाग के पंजीकृत प्रतिष्ठान से करने का भी निर्देश दिया गया है. डीपीओ ने बताया कि 15 फरवरी तक छात्रों के खाते में राशि भेजी जानी है.
सामान्य कोटी के तहत मुख्यमंत्री बालक साइकिल योजना के अंतर्गत 110 विद्यालयों के 17558 छात्रों के लिये 4 करोड़ 38 लाख 95 हजार, वर्ग 11 व 12 वीं के 6904 छात्राओं के लिए मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना के लिये 69 लाख 4 हजार रुपये आवंटित किये गये है. एससी कोटी में वर्ग 9 व 10 वीं के 9869 छात्राओं के लिये पोशाक की 9869000 राशि जारी की गयी है. वहीं सामान्य कोटी में वर्ग 9 व 10 वीं के 30336 छात्राओं के लिये पोशाक की 30336000 राशि जारी की गयी है.
एससी कोटी में वर्ग 9 वीं के 5301 छात्राओं के लिये साइकिल योजना मद में 1 करोड़ 32 लाख 52 हजार 500 रुपये की उप आवंटित की गयी है. वहीं सामान्य कोटी के वर्ग 9 वीं के 19538 छात्राओं के लिये साइकिल योजना मद में 4 करोड़ 88 लाख 45 हजार रुपये दिये गये हैं. एससी कोटी के वर्ग 9 वीं के 5073 छात्रों के लिये साइकिल योजना मद में 1 करोड़ 26 लाख 82 हजार 500 रुपये दिये गये हैं.