समस्तीपुर : नगर पुलिस द्वारा शहर के ऊपरी पुल के पास दो ट्रकों से जब्त पशुओं में से तीन की मौत गुरुवार सुबह हो गई. जबकि आधा दर्जन से अधिक पशुओं की स्थिति नाजुक बनी हुई है.
Advertisement
जब्त पशुओं में से तीन की हुई मौत, कई गंभीर
समस्तीपुर : नगर पुलिस द्वारा शहर के ऊपरी पुल के पास दो ट्रकों से जब्त पशुओं में से तीन की मौत गुरुवार सुबह हो गई. जबकि आधा दर्जन से अधिक पशुओं की स्थिति नाजुक बनी हुई है. पशु काफी कमजोर और बीमारी से ग्रसित हैं. पशुओं की मौत के बाद शव नहीं हटाये जाने की […]
पशु काफी कमजोर और बीमारी से ग्रसित हैं. पशुओं की मौत के बाद शव नहीं हटाये जाने की व्यवस्था किये जाने से नाराज गोशाला कमेटी के लोगों ने दोपहर गोशाला के पास हंगामा किया. हालांकि बाद में शेष पशुओं को सदर एसडीओ के डी प्रज्जवल के निर्देश पर आम किसानों को जिम्मेनामा पर दे दिया गया. ताकि पशुओं को भोजन उपलब्ध हो सके.
चर्चा है कि गोशाला में पशुओं के लिए चारा की व्यवस्था नहीं थी जिससे उसकी स्थिति और गंभीर हो गई. गौरतलब है कि मंगलवार देर शाम बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शहर के उपरी पुल के पास दो ट्रकों पर लोड कर सुपौल जिला से उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा भैसों को जब्त कर नगर पुलिस के हवाले किया गया था. बाद में नगर पुलिस सभी भैंसों को शहर के बहादुपुर स्थित गोशाला कमेटी का सौंप दिया था. लेकिन उक्त पशुओं के लिए चारा की व्यवस्था नहीं की गई थी.चर्चा है कि उचित चारा व दवा के अभाव में भैसों की मौत हो गई.
सूत्रों ने बताया कि गोशाला को सौंपे गए पशुओं में से दर्जनभर की स्थिति पहले दिन से ही गंभीर बनी हुई थी. फलस्वरूप दो दिनों के दौरान एक के बाद एक तीन भैसों की मौत हो गई.भैसों की मौत की सूचना गोशाला कमेटी के पदेन अध्यक्ष सदर एसडीओ को दी गई. लेकिन मृत भैंसों के शव को हटाने की व्यवस्था नही की गई. गोशाला कमेटी के सचिव सुरेश कुमार दीक्षित ने कहा कि मृत भैंस के बदबू से गोशाला की गायें बीमार पड़ रही है. पुलिस ने भैंस को गोशाला को सौंप तो दिया लेकिन उसके चारे की व्यवस्था नहीं की गई है. जिससे परेशानी हो रही है. भैंस लगातार बीमार पड़ती जा रही है. उधर एसडीओ ने कहा कि भैंस को तत्काल आम किसानों को जिम्मेनामा पर दे दिया गया है.
उन्होंने कहा कि मृत भैंसें पूर्व से काफी बीमार थी उसका उपचार कराया गया लेकिन वह नहीं बच पायी.
शव नहीं हटाये जाने पर लोगों ने किया हंगामा
लापरवाही का आरोप
पशुओं की पूर्व से स्थिति थी खराब
पशुओं के खानेपीन की नहीं की गयी थी गोशाला में व्यवस्था
गोशाला कमेटी के लोगों ने लगाया प्रशासन पर लापरवाही का आरोप
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement