9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले जल निकासी की करें व्यवस्था

मांग. वार्ड पार्षद की सक्रियता के बाद भी नगर परिषद प्रशासन कर रहा अनदेखी समस्तीपुर : शहर के तीन नंबर वार्ड में विगत पांच साल में नप प्रशासन द्वारा करीब 20 लाख की योजना दी गयी. काम भी हुआ और कुछेक निर्माण कार्य जल्द शुरु भी होने वाला है़ बावजूद इस वार्ड के सबसे मूल […]

मांग. वार्ड पार्षद की सक्रियता के बाद भी नगर परिषद प्रशासन कर रहा अनदेखी

समस्तीपुर : शहर के तीन नंबर वार्ड में विगत पांच साल में नप प्रशासन द्वारा करीब 20 लाख की योजना दी गयी. काम भी हुआ और कुछेक निर्माण कार्य जल्द शुरु भी होने वाला है़
बावजूद इस वार्ड के सबसे मूल समस्या के निदान को लेकर विगत चार सालों में पहल नहीं हो सकी़ इस वार्ड की सबसे गंभीर समस्या है जल निकासी नहीं होना़ आलम तो यह है कि बारिश होते ही कॉलोनी के लोग घर छोड़ने को तैयार हो जाते हैं. बारिश होते ही लोगों के घरों में पानी घुस जाता है़ शुक्र है इस साल मुख्य नाला के निर्माण का कार्य जारी है़
लेकिन वार्ड में कई मोहल्ले ऐसे है जहां जल निकासी के लिये नाला तो बनाया गया है लेकिन निकासी की कोई उचित व्यवस्था नहीं है़ न्यू कॉलोनी से होकर मुनचुन मास्टर साहब के घर होते अंजनी जी के दुकान तक बने नाला का जल निकासी के लिये कोई लिंकअप नहीं है़
घरों में घुसा रहता है पानी
वार्ड के आफताब आलम बताते हैं कि लोगों का जीवन बारिश के मौसम में नारकीय हो जाता है़ मुख्य सड़क पर पानी रहता है तो घुटने तक घरों में. राशन कार्ड है लेकिन दुकानदार की मेहरबानी पर अनाज मिलता है़ आवंटन नहीं मिलने की बात कह दुकान बंद रखा जाता है़ तलत राणा ने कहा कि हैं कि तीन दशक हो गये पंजाबी कॉलोनी के बने हुए़ पर इस तीस साल में एक मुख्य नाला का निर्माण नप प्रशासन ने नहीं किया़ हर साल विकास के दावे किये जाते है़
पर हमारी समस्या का निदान करने में नप प्रशासन विफल है़ बबलू कुमार राम बताते हैं कि जिस नप में तीस साल में एक मुख्य नाला तक नहीं बन सका उस नप से विकास की उम्मीद ही बेमानी है़ चार साल में योजनाएं पारित हुई काम भी हुआ पर आवश्यकता जिस चीज की सबसे अधिक है, उसका अस्थायी निदान तक नहीं हो सका है़ अनीश का कहना है कि चुटकी में हल होने वाले समस्या को नप गंभीर बना देता है़
पार्षद की सक्रियता के बाद भी नप प्रशासन की अनदेखी से सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है़
निकटतम प्रतिद्वंद्वी नइमा खातून का कहना है कि जल जमाव की समस्या जस का तस है़ राशन कार्ड सभी का अभी तक नहीं बना है़
विकास के बूते उतरेंगी मैदान में
नप चुनाव के लिये बने नये आरक्षण रोस्टर के तहत वार्ड 3 पुरुष सामान्य हो चुका है़ वार्ड पार्षद सीता देवी अपने परिवार के किसी पुरुष सदस्य को अपने द्वारा किये गये विकास कार्य के बूते चुनाव मैदान में उतारेंगी़
विकास के लिए हर स्तर पर पहल की
वार्ड पार्षद सीता देवी बताती हैं कि उन्होंने चार साल में लोगों के विकास के लिए हर स्तर पर पहल की है़ जब जहां जिसने बुलाया वे पहुंची है़ आज अधिकांश जगह पर सड़क बन गया है़ कई बार उन्होंने जल निकासी की पहल की़ पर जिस प्रकार की यह समस्या है, उनके अकेले की बात नहीं, कुछ वृहत योजना नप को देनी चाहिए तभी जल निकासी की समस्या दूर होगी़ ऐसे मुख्य नाला के निर्माण का कार्य जारी है़ वर्षों से बंद पड़े हाई मास्क लाइट को चालू कराया गया है़ सबके लिये आवास योजना के तहत 2 व 10 शौचालय निर्माण की अनुमति प्रदान की गयी है़ करीब 50 लाइटें लगायी गयी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें