13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 करोड़ के सोना लूटकांड में गिरफ्तार

वारिसनगर : मटुआ गांव से रविवार की संध्या बंगाल पुलिस ने बंगाल गोल्ड बैंक से सोना लूटकांड में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इस बाबत थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद रवि ने बताया कि उक्त गांव के रामप्रीत महतो का पुत्र अविनाश कुमार उर्फ अमिताभ महतो को बंगाल पुलिस ने स्थानीय थाना के सहयोग से छापेमारी […]

वारिसनगर : मटुआ गांव से रविवार की संध्या बंगाल पुलिस ने बंगाल गोल्ड बैंक से सोना लूटकांड में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इस बाबत थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद रवि ने बताया कि उक्त गांव के रामप्रीत महतो का पुत्र अविनाश कुमार उर्फ अमिताभ महतो को बंगाल पुलिस ने स्थानीय थाना के सहयोग से छापेमारी कर गिरफ्तार किया. इसके बाद उसे बंगाल पुलिस के हवाले कर दिया गया. बताते चलें कि पश्चिम बंगाल के बैरकपुर कमिश्नरी डिटेक्टिव डिपार्टमेंट के इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार सिंह व बैरकपुर क्राइम ब्रांच पुलिस विगत तीन जनवरी से जिले के कई थाना क्षेत्र की खाक छान रही थी. इस दौरान पिछले तीन दिनों से ये टीम वारिसनगर थाना व मथुरापुर ओपी के कोई आधा दर्जन गावों में निरीक्षण व छापेमारी की थी, परंतु हाथ कुछ भी नहीं आया था.

इंस्पेक्टर ने बताया कि विगत 30 दिसंबर को पश्चिम बंगाल के वारानगर थाने के मन्नापुरम गोल्ड लोन बैंक में 35 किलोग्राम सोने की लूट हुई थी. जिसका अनुमानित मूल्य करीब 10 करोड़ रुपये है. इसकी एक प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. आगे बताया कि लूट कांड के वैज्ञानिक अनुसंधान के क्रम में मोबाइल लोकेशन के आधार पर यह गिरफ्तारी हुई है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति के पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल व कई सिम कार्ड भी बरामद किये गये हैं. इसी के आधार पर उक्त लूट कांड में गिरफ्तार व्यक्ति की संलिप्तता स्पष्ट है. उन्होंने स्थानीय पुलिस को छापेमारी में भरपूर सहयोग देने के लिए साधुवाद दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति को सोमवार को न्यायालय में प्रस्तुति उपरांत बंगाल पुलिस अपने साथ ले जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें