रोसड़ा : नववर्ष पर लोगों बधाई देने में व्यस्त रहे. युवा वर्ग व बच्चों में पिकनिक मनाने के लिए उत्साह दिखा. रामलखन सिंह स्मृति पार्क में पिकनिक मनाने वाले लोगों की अच्छी संख्या देखी गयी. लोगों ने अपने-अपने घर से विभिन्न तरह के स्वादिष्ट भोजन बनाकर परिवार व बच्चों के साथ पार्क में पहुंचकर पिकनिक का आनंद लिया. शहर के रामबाबू कुमार, प्रीति कुमारी, श्यामली रानी, कोमल कुमारी, संतोष कुमार, प्रमीला कुमारी आदि ने बताया कि प्रत्येक साल आज के दिन पिकनिक मनाने अपने माता-पिता के साथ पार्क में आते हैं. खुशियों का पल बिताते हैं. बच्चों ने आपस में खेलकूद कर पिकनिक का आनंद उठाया.
पार्क में भीड़ को देखते हुए तरह-तरह के फास्ट फूड की दुकानें भी सजी थीं. लोग पार्क के अलावे डाकबंगला के निकट गाछी में, बांध किनारे, मब्बी के निकट भी पिकनिक का आनंद लिया. दूसरी ओर गायत्री शक्तिपीठ की ओर से नववर्ष के अवसर पर पार्क में भजन व कीर्तन का आयोजन किया गया. गायत्री मंदिर में अखंड रामचरित मानस पाठ एवं हवन यज्ञ का आयोजन किया गया. महावीर मंदिर, राधाकृष्ण मंदिर, थानेश्वरी मंदिर आदि में पूजा अर्चना की गयी.