सदर अस्पताल में इलाजरत जख्मी.
Advertisement
महिला समेत तीन जख्मी मुखिया प्रत्याशी के घर गोलीबारी
सदर अस्पताल में इलाजरत जख्मी. समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना के जितवारपुर निजामत गांव में सोमवार शाम कतिपय लोगों ने मुखिया प्रत्याशी रेणु कुमारी के घर पर गोलीबारी की. इस दौरान लोगों ने रॉड आदि से रेणु कुमारी के अलावा उनकी मां शोभा देवी व भाई अमरजीत कुमार को मारपीट कर जख्मी कर दिया. तीनों को […]
समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना के जितवारपुर निजामत गांव में सोमवार शाम कतिपय लोगों ने मुखिया प्रत्याशी रेणु कुमारी के घर पर गोलीबारी की. इस दौरान लोगों ने रॉड आदि से रेणु कुमारी के अलावा उनकी मां शोभा देवी व भाई अमरजीत कुमार को मारपीट कर जख्मी कर दिया. तीनों को लोगों ने सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके से आधा दर्जन गोली का खोखा बरामद किया है. घटना के पीछे पंचायत चुनाव की रंजिश बताया जा रहा है. थानाध्यक्ष कुमार कीर्ति ने बताया कि पीड़ित का बयान लेकर मामले की जांच की जा रही है. घटना के संबंध में बताया गया है
कि पंचायत चुनाव में रणवीर यादव की पत्नी रेणु कुमारी जितवारपुर निजामत पंचायत से मुखिया पद के लिए चुनाव लड़ी थी. इन्हीं के संबंधी सुनील कुमार की पत्नी सोनी कुमारी भी इसी पद पर चुनाव मैदान में थी. हालांकि, दोनों चुनाव हार गयी थी. चुनाव के बाद से ही सुनील कुमार इसके लिए रेणु व उसके परिवार वालों को दोषी मान रहे हैं. रेणु ने सदर अस्पताल में बताया कि शाम वह अपनी मां (सिंचाई विभाग की कर्मचारी) व भाई के साथ घर पर बैठी थी कि सुनील कुमार के साथ सुजीत उर्फ कन्हैया, चंदन कुमार उर्फ प्रवीण, रितेश उर्फ रॉकी , विक्की समेत आधा दर्जन से अधिक लोग घर में घुस गये और यह कहते हुए मारपीट शुरू कर दी कि इसके कारण ही उसकी पत्नी मुखिया नहीं बन पायी. जब उनकी मां व भाई बचाने पहुंचा तो उक्त लोगों ने उनके साथ भी मारपीट की. इस दौरान लोगों ने कई राउंड गोलियां भी चलायी. लेकिन संयोग से गोली किसी को नहीं लगी.आरोप है कि लोगों ने घर में लूटपाट भी की. थानाध्यक्ष ने बताया कि मौके से चार थ्री नट थ्री का खोखा बरामद किया गया है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गयी है.
घायलों को सदर अस्पताल में कराया गया भरती
घटनास्थल से पुलिस ने आधा दर्जन खोखा किया बरामद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement