रोसड़ा : शनिवार को इंजीनियर युवक पर फिदा तीन युवतियां शादी के लिए आपस में उलझ गयीं. सरेशाम रोसड़ा के सिनेमा चौक पर देखते-देखते भिड़हा, नुरुल्लापुर व पगड़ा गांव की तीनों लड़कियां मारपीट करने लगीं. इस बीच मौका का फायदा उठा कर युवक मौके से फरार हो गया.
Advertisement
रोसड़ा के िसनेमा चौक पर हाइवोल्टेज ड्रामा
रोसड़ा : शनिवार को इंजीनियर युवक पर फिदा तीन युवतियां शादी के लिए आपस में उलझ गयीं. सरेशाम रोसड़ा के सिनेमा चौक पर देखते-देखते भिड़हा, नुरुल्लापुर व पगड़ा गांव की तीनों लड़कियां मारपीट करने लगीं. इस बीच मौका का फायदा उठा कर युवक मौके से फरार हो गया. इसे भांपते हुए युवतियों ने पर्स उड़ाने […]
इसे भांपते हुए युवतियों ने पर्स उड़ाने की अफवाह फैला कर लोगों को उसके पीछे लगा दिया. कुछ ही देर बाद लोगों ने उसे पकड़ लिया. साथ ही इसकी खबर स्थानीय पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की, तो माजरा ही बदल गया. तीनों लड़कियों ने युवक से संबंध होने की बात बतायी. युवक के शादी से इनकार करने का आरोप लगा रही थीं. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेकर सभी को थाने चलने को कहा. इस बीच, पुलिसिया उलझन को भांप कर एक युवती मौके से खिसक गयी.
पुलिस के समक्ष पूछताछ में सामने आया कि बेगूसराय के खोदाबंदपुर थाना क्षेत्र के टारा चौक के युवक का रोसड़ा में पढ़ाई के दौरान इन लड़कियों से संपर्क हो गया था. एक युवती ने युवक से शादी नहीं होने पर खुदकुशी करने की बात पुलिस के समक्ष बोल कर सभी की मुश्किलें बढ़ा दीं. इसके बाद पुलिस ने लड़कियों और युवक के अभिभावकों को इसकी सूचना देकर थाने बुलाया. शनिवार की शाम तक शादी की बात को लेकर दोनों पक्ष के लोग चर्चा कर रहे थे. कोई निष्कर्ष नहीं निकल सका था. इस आशिकी की चर्चा दिन भर बाजार में होती रही कि एक ही युवक से तीन-तीन युवतियां से शादी करने के लिए तैयार हैं.
पुलिस ने युवक को लिया हिरासत में
शादी नहीं होने पर खुदकुशी पर उतारू
हो गयी एक युवती
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement