पूसा : डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के किसान घर में एनवाइके के तत्वावधान में चल रहे पंद्रह दिनी प्रशिक्षण के छठवें दिन ब्रह्मदेव राय शर्मा महिला महाविद्यालय में पदस्थापित संगनक विज्ञान विभाग के व्याख्याता एससी कुमार ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युग निर्माण में डिजिटल इंडिया का एक अपना अस्तित्व कायम है. जिसे रक्षा करने का कार्य राष्ट्र की नयी पीढ़ी के ऊपर है. आज के दौर में तकनीकी ज्ञान से ही युवाओं में बौद्धिक विकास संभव है.
यह तकनीक शहर से लेकर गांव तक पहुंचनी चाहिए. तभी इसकी कामयाबी मिल सकती है. इस युवा स्वयं सेवक प्रवेश प्रशिक्षण के सत्र में राज्य के विभिन्न प्रांतों से आये कुल 85 युवक-युवतियां हिस्सा ले रहे हैं. प्रशिक्षण सत्र में प्रभारी सह युवा समन्वयक अजीम अंसारी ने युवाओं को वर्ग में नवीनतम राष्ट्र निर्माण से जुड़ने को लेकर आवश्यक टिप्स दिया.
युवाओं को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया. एनवाइके के राज्य प्रशिक्षक सह जिला एनजीओ संघ के सचिव संजय कुमार बबलू ने राष्ट्रीय युवा कोर योजना सहित स्वयं सेवा की अवधारणा पर विस्तार से प्रकाश डाला. वहीं सहायता संकल्प फाउंडेशन के सचिव सतविंद्र कौर ने भावना और तनाव एवं एड्स जागरूकता पर बल दिया. छात्र नेता साकेत बिहारी ने प्रशिक्षण की उपयोगिता पर विस्तार से चर्चा की. युवा शौर्य के सचिव सह राज्य प्रशिक्षक दीपक कुमार ने संचार कौशल, भारतीय संविधान जैसे विषय पर चर्चा की. लेखापाल उमेश प्रसाद ने भी संबोधित किया. सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं हास्य व्यंग के वर्ग में मधुबनी के युवा कोर मंटू कुमार ने जादू दिखाकर सभी छात्रों को मंत्रमुग्ध कर दिया. मौके पर देवनंदन राय, ब्रजेश कुमार, प्रकृति प्रसुन्न, कौसल कुमार, जुली कुमारी, वंदना कुमारी, पूजा कुमारी, अर्चना कुमारी आदि मौजूद थे.