समस्तीपुर : घने कोहरे के कारण ट्रेनों की सेवा चरमरा गयी है. गुरुवार को अत्यधिक लेट होने के कारण जयनगर- नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी सुपर फास्ट व बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया, जबकि अमरनाथ एक्सप्रेस समेत दर्जनभर ट्रेनें घंटों विलंब से चल रही हैं. ट्रेनों के विलंब से चलने के कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ट्रेन के इंतजार में कई यात्री प्लेटफाॅर्म पर रात गुजार रहे हैं. यहां तक यात्रियों को रिफंड लेने में दिक्कत हो रही है.
रेलवे सूत्रों ने बताया कि 12562 जयनगर- नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस व 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस का रैक नहीं आने के कारण आज दोनों ट्रेनों को रद्द कर दिया गया, जबकि जम्मूतवि से भागलपुर के बीच चलने वाली अमरनाथ एक्सप्रेस 26 घंटे विलंब से चल रही है. इस ट्रेन के अभी और लेट होने की संभावना है. सूत्रों ने बताया कि इसके अलावा बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 20 घंटे, वैशाली सुपर फास्ट एक्सप्रेस 13 घंटे, शहीद एक्सप्रेस 14 घंटे,आम्रपाली एक्सप्रेस सात घंटे,
गरीब रथ आठ घंटे, बाघ एक्सप्रेस पांच घंटे, गोंदिया-बरौनी सात घंटे, समस्तीपुर-कटिहार पसैंजर तीन घंटे, हरिहरनाथ एक्सप्रेस आठ घंटे, सरयुग जमुना एक्सप्रेस 18 घंटे व कामख्या एक्सप्रेस चार घंटे विलंब से चल रही है. इस बाबत पूछे जाने पर मीडिया प्रभारी सह सीनियर डीसीएम बीरेन्द्र कुमार ने बताया कि कानपुर से पहले घना कुहासा छाया हुआ है.