समस्तीपुर : जिलाधिकारी अफजालुर रहमान की अध्यक्षता में विकास एवं समन्वय की बैठक समाहरणालय सभागार में हुई. बैठक में इंदिरा आवास, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, श्रमिक अनुदान, समेकित बाल विकास परियोजना, अल्पसंख्यक कल्याण, निर्वाचन आदि बिंदुओं की समीक्षा की गयी तथा सभी प्रखंड पदाधिकारी को कामों की त्वरित गति से निष्पादन करने का निदेश दिया गया. डीपीओ स्थापना द्वारा बताया गया कि सभी कोटि के शिक्षकों नियोजित, नियमित, मदरसा, संस्कृत, प्रारंभिक विद्यालय, उच्च तथा उच्चतर विद्यालय का वेतन भुगतान आधार कार्ड से लिंक किया जायेगा.
जनवरी 2017 से बिना आधार कार्ड लिंक हुए वेतन भुगतान नहीं होगा. इसके लिए सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को प्रतिवेदित करने का निदेश दिया गया है कि उनके प्रखंडों में इस कोटि के शिक्षकों की संख्या कितनी है तथा इसके खिलाफ कितने शिक्षकों को बचत खाता आधार कार्ड से लिंक किया गया है. विद्यालय में शारीरिक शिक्षक प्रभारी प्रधानाध्यापक नहीं रहेंगे.
कोई भी शारीरिक शिक्षक प्रधानाध्यापक है तो संबंधित प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तुरंत उन्हें हटा देंगे एवं इसका प्रमाण पत्र देंगे कि कोई भी शारीरिक शिक्षक प्रभारी प्रधानाध्यापक नहीं हैं. छात्र शिक्षक अनुपात में शिक्षकों का सामंजन आदेश पत्र नियोजन इकाई के सचिव द्वारा 10 नवंबर तक निर्गत करना था, किंतु विद्यापतिनगर, समस्तीपुर, पटोरी, ताजपुर, रोसड़ा, उजियारपुर द्वारा सामांजन आदेश पत्र निर्गत नहीं किया गया है. फलत: नियोजन इकाई के सचिव पर समुचित कार्रवाई की जायेगी.
जिला बाल विकास परियोजना कार्यालय द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 70 लाख राशि का उपावंटन प्रखंडों में किया गया है. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को राशि की निकासी कर लाभुकों के बीच नियमानुकूल वितरित करने का निदेश दिया गया है. साथ ही जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा विगत वर्ष के वितरित ट्रायसाइकिल, कंबल वितरण योजना तथा पंेशन मद की राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र प्रखंडों से मांग की गयी है. इंदिरा आवास योजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी से लाभुकों को द्वितीय किश्त की राशि तथा योजना को पूर्ण करने के लिये तेजी लाने का निदेश दिया.
जिलान्तर्गत राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर पुस्तिका में किये गये संशोधन का डाटा इंट्री करने के लिये सेवा प्रदाता का चयन एवं डाटा इन्ट्री का दर निर्धारण के लिए योग्य एवं इच्छुक फार्मों से 17 दिसंबर तक निविदा प्राप्त किया गया हैं. उसी दिन जिला क्रय समिति के समक्ष निविदा खोला जायेगा. बीड़ी श्रमिक गृह निर्माण अनुदान योजना के तहत आवेदन सत्यापन के लिये वारिसनगर, कल्याणपुर, उजियारपुर एवं दलसिंहसराय में काफी मात्रा में लंबित है
जिसके कारण लाभुकों के अनुदान की राशि का वितरण नहीं हो पाया है. उजियारपुर, विद्यापतिनगर, मोरवा प्रखंड में बिहार शताब्दी सामाजिक सुरक्षा श्रमिक योजना के तहत आवेदन की जांच लंबित है. बैठक में अनुमंडलाधिकारी सदर, रोसड़ा, पटोरी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा कई जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद थे.
बिथान >> कार्रवाई की गुहार
अवकाश प्राप्त शिक्षक राजेंद्र पासवान ने पुलिस उप महानिरीक्षक दरभंगा को आवेदन देकर गबन के आरोपित बजरंग कुमार की गिरफ्तारी करते हुए न्याय की गुहार लगायी. बता दें कि थाना क्षेत्र के बिथान के ही बजरंग कुमार 250000 रुपये राशि गबन का मामला थाना में दर्ज कराया गया. इसमें स्थानीय पुलिस कि शिथिलता के कारण आरक्षी उप महानिरीक्षक दरभंगा को आवेदन देकर गुहार लगायी थी.