समस्तीपुर : समस्तीपुर रेलमंडल के सहरसा-सुपौल रेलखंड पर सफर करने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ने वाली है. रेलवे प्रशासन ने 15 दिसंबर से इस खंड पर मेगा ब्लॉक लेने का निर्णय लिया है. हालांकि, अभी मंडल प्रशासन के निर्णय को मुख्यालय ने हरी झंडी नहीं दी है. लेकिन स्थानीय अधिकारियों ने कार्य शुरू करने की तैयारी कर ली है. ताकि मुख्यालय की हरी झंडी मिलते ही आमान परिवर्तन का कार्य शुरू किया जा सके. मीडिया प्रभारी सह सीनियर डीसीएम बीरेंद्र कुमार ने बताया कि 15 दिसंबर से मेगा ब्लॉक संभावित है. 11 दिसंबर को जीएम की बैठक में अंतिम निर्णय लिया जायेगा.
Advertisement
सहरसा-सुपौल के बीच आमान परिवर्तन 15 से
समस्तीपुर : समस्तीपुर रेलमंडल के सहरसा-सुपौल रेलखंड पर सफर करने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ने वाली है. रेलवे प्रशासन ने 15 दिसंबर से इस खंड पर मेगा ब्लॉक लेने का निर्णय लिया है. हालांकि, अभी मंडल प्रशासन के निर्णय को मुख्यालय ने हरी झंडी नहीं दी है. लेकिन स्थानीय अधिकारियों ने कार्य शुरू करने की […]
उन्होंने कहा कि 27 किलोमीटर लंबे इस खंड के आमान परिवर्तन के लिए एक वर्ष का मेगा ब्लॉक लिया जायेगा. समय सीमा के अंदर कार्य को पूरा किया जा सके इसके लिए रेलवे ने तैयारी कर ली है.
आमान परिवर्तन के बाद बढ़ेगी यात्रियों की सुविधा : मीडिया प्रभारी सह सीनियर डीसीएम बीरेंद्र कुमार ने कहा कि इस खंड के आमान परिवर्तन के बाद यात्रियों की सुविधा बढ़ेगी. इस खंड पर कुछ नये एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा. यात्री कम समय में अपने गंतव्य को पहुंच पायेंगे. अभी छोटी लाइन होने के कारण यात्रियों को दिक्कत होती है. ट्रेनों की स्पीड भी कम होती है, जिससे यात्री को अपने गंतव्य तक जाने में अधिक समय लगता है. वहीं रेलवे ट्रैक की ऊंचाई भी करीब तीन फीट तक बढ़ जायेंगी. इससे बाढ़ के दौरान रेलवे ट्रैक को नुकसान नहीं पहुंचेगा.
कारखाने की ओर दूसरी लिफ्ट का निर्माण शुरू : स्थानीय स्टेशन के बाजार ओर अबतक लिफ्ट का निर्माण पूरा नहीं हो पाया है. लेकिन स्टेशन के कारखाना की ओर दूसरे लिफ्ट का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. बता दें कि स्थानीय स्टेशन पर दो लिफ्ट लगायी जानी है. पूर्व की घोषणा के तहत लिफ्ट को छठ के मौके पर शुरू कर देना था, लेकिन अभी निर्माण कार्य चल ही रहा है.
बंद रहेगी ट्रेन सेवा
छोटी लाइन होने से लोगों को होती है परेशानी
रेलवे एक वर्ष के लिए ले रहा है मेगा ब्लॉक, रेलवे ने शुरू की आमान परिवर्तन की तैयारी
दो खंडों पर आमान परिवर्तन का काम जारी
मीडिया प्रभारी ने बताया कि अभी मंडल के राधोपुर-फारबीसगंज के अलावा झंझारपुर -निर्मली रेलखंड पर आमान परिवर्तन का कार्य चल रहा है. उक्त दोनों खंडों पर कार्य पूरा होने के बाद बड़ी लाइन की ट्रेनें चलायी जायेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement