सर्दी का सितम . कोहरे की चपेट में आया िजला, दो दिनों में चार डिग्री लुढ़का पारा
Advertisement
पछिया हवा से सर्द बना मौसम
सर्दी का सितम . कोहरे की चपेट में आया िजला, दो दिनों में चार डिग्री लुढ़का पारा समस्तीपुर : पिछले तीन दिनों से पछिया हवा चलने के कारण मौसम ने अचानक करवट ले ली है. मौसम का पारा चार डिग्री नीचे लुढ़क गया है. अगले कुछ दिनों तक तापमान में कमी ही आयेगी. हालांकि, सीजन […]
समस्तीपुर : पिछले तीन दिनों से पछिया हवा चलने के कारण मौसम ने अचानक करवट ले ली है. मौसम का पारा चार डिग्री नीचे लुढ़क गया है. अगले कुछ दिनों तक तापमान में कमी ही आयेगी. हालांकि, सीजन के मुताबिक यह तापमान सामान्य है. डाॅ राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय पूसा के मौसम परामर्शी केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार पिछले दो दिनों में मौसम ने अचानक करवट ली है. न्यूनतम तापमान जहां 16 डिग्री के आसपास था, वह 12 डिग्री पर पहुंच गया है. अगले तीन दिनों में 10 से 12 डिग्री के बीच न्यूनतम तापमान रहने की उम्मीद भी जतायी गयी है. हालांकि, अन्य साल ठंड के मौसम में इस समय जितना तापमान होना चाहिए,
उतने ही तापमान है, पर अचानक इसमें हुई गिरावट के कारण लोगों को ज्यादा ठंड का अहसास हो रहा है. ऐसा बादल के निचले स्तर पर आने के कारण हुआ है. बादल काफी निचले स्तर पर आ गया है. इस वजह से कुहासा में भी वृद्धि हुई है. उत्तर बिहार में अगले कुछ दिनों तक कहीं ज्यादा तो कही कम कुहासा लगा रहेगा. ठंड की वजह पछिया हवा सबसे बड़ा कारण है. बताया जाता है कि चार से सात किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से पछिया हवा चल रही है. इससे कनकनी बढ़ गयी है. सुबह में ज्यादा ठंड लोगों को महसूस होता है. हालांकि, दिन में धूप निकलने के बाद इसमें कमी आ जाती है. पर, शाम होते ही फिर ठंड गिर जाता है. सोमवार का अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 12 डिग्री रहा. हालांकि फिलहाल बारिश की संभावना नहीं है. न तो मैदानी क्षेत्रों में और न ही तराई क्षेत्रों में ही. मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक ठंड की यही स्थिति बरकरार रहेगी.
सुबह में 100 मीटर रही विजिविलिटी
सुबह के समय शहरी क्षेत्रों में कुहासा दिखा. स्थिति यह थी कि मुश्किल से सौ मीटर तक ही दिखायी पड़ रहा था. हालांकि, जैसे जैसे दिन ऊपर आया वैसे-वैसे विजिविलिटी बढ़ती गयी. हालांकि, ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत ज्यादा कुहासा लग रहा है. शाम सात बजे के बाद ही सड़कों पर तेज रफ्तार से चलने में परेशानी हो रही है. सुबह में छह बजे तक कुहासा में लिपटा रहता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement