समस्तीपुर : स्टेट बैंक की विभिन्न शाखाओं में नोटबंदी के बाद पांच सौ एवं एक हजार के पुराने नोट 525 करोड़ 23 लाख 7 हजार 500 रुपये जमा किये गये हैं, जबकि 222 करोड़ 19 लाख 39 हजार 768 रुपये का भुगतान मंगलवार तक कर चुकी है. स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक कुंदन ज्योति ने बताया कि रेलवे को अपने कर्मियों के एडवांस वेतन के लिए रिजर्व बैंक से बात कर 12 करोड़ की राशि कैश के रूप में उपलब्ध करायी गयी है.
इससे रेलवे के कर्मियों को 23 नवंबर को दस दस हजार रुपये की राशि एडवांस में वितरित की गयी. इस वजह से बैंकों पर भीड़ कमेगी. उन्होंने यह भी बताया कि एसबीआइ के 56 में से 44 एटीएम काम कर रहे हैं. इसके अलावा किशनपुर, मुसरीघरारी व ताजपुर के एक-एक पेट्रोल पंप से भी लोग दो-दो हजार रुपये की राशि अपने एटीएम से निकाल सकते हैं. यह व्यवस्था पिछले एक सप्ताह से दी जा रही है. उन्होंने यह भी बताया कि एसबीआइ के पास कैश की कोई कमी नहीं है. अब पर्याप्त मात्रा नोट उपलब्ध हैं. नोटबंदी के बाद अब तक 20 दिनों में 40 स्वाइप मशीन शहर के विभिन्न दुकानों में लगाये गये हैं, जबकि पहले से 100 स्वाइप मशीन लगे हुए थे. जो अपने दुकान में स्वाइप मशीन लगाना चाहते हैं वे आवेदन करें. एक सप्ताह के अंदर उनके यहां स्वाइप मशीन लगा दी जायेगी़