समस्तीपुर : वारिसनगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार एक आरोपित मंगलवार को कोर्ट जाने के दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. हालांकि, पुलिस ने दो घंटे के अथक प्रयास के बाद उसे पुन: गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. जिसे बाद में पुलिस ने जेल भेज दिया. घटना की पुष्टि सदर डीएसपी मो तनवीर ने की है. घटना के संबंध में बताया गया है कि धान चोरी के एक मामले में पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग रोहित कुमार नामक एक आरोपित को गिरफ्तार किया था.
चर्चा है कि रोहित को कोर्ट में पेशी के लिए चौकीदार लेकर समस्तीपुर के लिए निकला कि रास्ते में वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. चौकीदार ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. घटना की सूचना पर वारिसनगर के अलावा मथुरापुर पुलिस करीब दो घंटे तक स्थानों पर छापेमारी की. इसी दौरान पुलिस उसे पुन: गिरफ्तार कर लिया. उसे बाद में जेल भेज दिया गया है. सदर डीएसपी ने बताया कि दोपहर बंदी के भागने की सूचना मिली थी. उसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया है.
बता दें कि थाने के लभट्टा निवासी जनक लाल महतो ने थाने में आवेदन देते हुए आरोप लगाया था कि गांव के ही रोहित व श्रवण कुमार ने उसकी छह बोरी धान की चोरी कर ली है. बाद में ग्रामीणों ने रोहित को पकड़ कर पूछताछ किया, तो उसने बताया कि उक्त धान को वह सतमलपुर के पास एक दुकानदार को बेचा है. ग्रामीणों ने धान बरामद कर रोहित को चोरी की धान के साथ पुलिस के हवाले कर दिया था.