जंकशन पर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने किया कैंटिन का निरीक्षण
Advertisement
गंदगी देख बिफरीं, पांच दिन बंद रहेगा कैंटिन
जंकशन पर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने किया कैंटिन का निरीक्षण समस्तीपुर : मंडलीय रेल अस्पताल की मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मोनिका सिंह ने सोमवार को स्थानीय स्टेशन स्थित अपूर्वा का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अपूर्वा के मैनेजर राधेश्याम गुप्ता कार्य से लापता मिले, जबकि अपूर्वा में मात्र दो ही कर्मी कार्य पर देखे गये. […]
समस्तीपुर : मंडलीय रेल अस्पताल की मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मोनिका सिंह ने सोमवार को स्थानीय स्टेशन स्थित अपूर्वा का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अपूर्वा के मैनेजर राधेश्याम गुप्ता कार्य से लापता मिले, जबकि अपूर्वा में मात्र दो ही कर्मी कार्य पर देखे गये. जो यात्रियों के लिए भोजन बना और उन्हें खिला भी रहे थे.
अपूर्वा में जगह-जगह गंदगी व टेबुल पर जूठे प्लेट देख मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी वहां के कर्मी पर बरस पड़ीं. इस पर उक्त कर्मी ने कहा कि अपूर्वा में दो ही कर्मी हैं, जिससे परेशानी हो रही है. मैनेजर साहब का कोई अता-पता नहीं है. किचन में चारों ओर गंदगी फैली हुई थी. दीवार इतनी गंदी थी कि मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने पहले अपूर्वा की वाइट वाशिंग कराने के बाद ही खोलने का निर्देश दिया. इसके लिए अपूर्वा अगले पांच दिनों तक बंद कर दिया गया है. निरीक्षण के दौरान स्टेशन अधीक्षक सतीशचंद्र श्रीवास्तव, सीएचआइ टी के चटर्जी, आरएन झा, उमेश चंद्र प्रसाद आदि थे. बता दें कि दो दिन पूर्व रेवले बोर्ड की समिति ने स्टेशन के निरीक्षण के दौरान अपूर्वा की स्थिति पर नाराजगी व्यक्त की थी.
किचन में कर्मी की साइकिल : निरीक्षण के दौरान जब मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी किचन में पहुंची, तो वहां की व्यवस्था देख वह दंग रह गईं. किचन के अंदर दो-दो साइकिल
लगी हुई थी. जब उन्होंने पूछा कि किचन में साइकिल है, तो वहां
मौजूद कर्मी ने बताया कि साइकिल उसकी है. चोरी के डर से किचन में ही लगा दी है. दूसरी ओर दो बड़े -बड़े ट्रंक मिले, जिसमें रेलवे की कुछ संचिकाएं रखीं हुई थी.
गंदगी देख पांच दिनों के लिए कैंटिन बंद करने का निर्देश
निरीक्षण में गायब मिले मैनेजर, दो कर्मी चला रहे थे अपूर्वा
नल खुलते ही किचन में भर जाता है पानी
किचन के अंदर एक नल लगा है, जिसे खोलते ही किचन में पानी भर जाता है. पानी निकलने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है. जब इसके बारे में सीएमएस ने पूछा तो कर्मी ने बताया कि किचन की लंबी समय से सफाई नहीं हुई है. किचन की सफाई करना उनकी जिम्मेवारी नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement