समस्तीपुर. कोहरे के कारण ट्रेनों की रफ्तार रुक गयी है. लंबी दूरी की ट्रेनें कोहरे के कारण काफी विलंब से चल रही है. खासकर दिल्ली एवं अमृतसर की ओर जाने वाली ट्रेनें काफी विलंब से चल रही हैं. नई दिल्ली से जयनगर आने वाली स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 25 घंटे विलंब से चल रही है, तो ग्वालियर से बरौनी आने वाली एक्सप्रेस ट्रेन अनिश्चितकालीन विलंब से चल रही है. यही स्थिति अमृतसर से दरभंगा, जयनगर एवं सहरसा जाने वाली ट्रेनों का भी.
इस कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. मंडल के विभिन्न क्षेत्रों में भी पिछले कुछ दिनों से घना कोहरा लग रहा है. इसको देखते हुए मंडल रेल प्रबंधक सुधांशु शर्मा ने कहा कि परिचालन विभाग को निर्देश दिया गया है कि कोहरे की स्थिति में ट्रेनों को नियंत्रित गति से चलावें. उन्होंने यह भी कहा कि वाल्मीकिनगर खंड पर ट्रेनों की रफ्तार को कम कर चलाने का निर्देश दिया गया है. कोहरे से निबटने के लिये टीम भी बनायी गयी है. सिगनल सिस्टम एवं अन्य बिंदुओं को भी ध्यान देने कहा है, जिससे चालकों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो.