10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाजार में अब भी छुट्टे की किल्लत

नोटबंदी डाकघर के पास नहीं है अब सौ के नोट, परेशान हो रहे लोग दो हजार का खुल्ला देने के लिए नहीं हो रहा कोई तैयार समस्तीपुर : बाजार में इन दिनों छूट्टा की किल्लत हो गयी है. बैंक एवं एटीएम से दो हजार रुपये के नोट तो मिल रहे हैं पर उसका छुट्टा नहीं […]

नोटबंदी

डाकघर के पास नहीं है अब सौ के नोट, परेशान हो रहे लोग
दो हजार का खुल्ला देने के लिए नहीं हो रहा कोई तैयार
समस्तीपुर : बाजार में इन दिनों छूट्टा की किल्लत हो गयी है. बैंक एवं एटीएम से दो हजार रुपये के नोट तो मिल रहे हैं पर उसका छुट्टा नहीं हो पा रहा है. लोग छुट्टा कराने के लिये इधर उधर भटकते फिर रहे हैं. पांच सौ का नोट बैंकों तक तो पहुंच गया है पर उसे एटीएम में अभी लोड नहीं किया गया है. इस वजह से भी परेशानी हो रही है.
बताया जाता है कि नोटबंदी के बाद लोगों को सौ के नोट मिल रहे थे. जैसे ही बैंकों एवं एटीएम में दो हजार के नोट निकलने लगे लोगों ने लेना शुरू कर दिया. एसबीआई समेत कई बैकों ने एटीएम में सिर्फ दो हजार के ही नोट डाल रखे हैं.
हालांकि अभी भी कई एटीएम से सौ के नो भी निकल रहे हैं पर वह पर्याप्त नहीं है. एक तो बैंकों एवं एटीएम से कम निकासी हो रही है वहीं दूसरी ओर बड़े नोट बाजार में आ रहे हैं. दो हजार के नोट को खुल्ला कराने में लोगों के पसीने छूट जाते हैं. पेट्रोल पंप भी अब छुट्टा नहीं दे पा रहा है. इससे लोगों को रुपया रहते हुए भी परेशानी उठानी पड़ रही है. एक तो दिनभर लाइन में लगकर लोग बैंक या एटीएम से राशि निकालते हैं उपर से उसका खुल्ला नहीं हो पाता है. ऐसे में दोहरी परेशाीन लोगों को हो रही है.
डाकघर के पास नहीं है सौ के नोट
बताया जाता है कि गुरुवार को प्रधान डाक घर ने सौ का नोट देने से साफ हाथ खड़ा कर दिया. ग्राहकों को कहा जा रहा था उनके पास सौ के नोट है ही नहंी. लेना है तो दो हजार का नोट लें. ऐसे में कई लोग तो बगैर निकासी किये ही लौट गये. कुछ ने मजबूरी में ले भी ली. पर उन्हें यह भी चिंता हो रही थी कि इसका खुल्ला कहां से करायें. किराना दुकानदार हो या जेनरल स्टोर की दुकान. इन जगहों पर दो हजार के नोट का खुल्ला न के बराबर रहता है.
दूध, सब्जी आदि वाले के यहां तो इसका खुल्ला संभव ही नहीं है. ऐसे में लोगों की परेशानी बढ गयी है.
500 के आये नोट पर एटीएम ने नहीं डाला गया
बताया जाता है कि जिले के विभिन्न बैंकों में रिजर्व बैंक की ओर से पांच सौ के नये नोट भी उपलब्ध करा दिये गये हैं. बुधवार एवं गुरुवार को कई बैंकों से पांच सौ के नोट भी ग्राहकों को दिये गये. हालांकि अभी तक पांच सौ के नोट को एटीएम में नहीं डाला गया है.
पांच सौ के नोट को एटीएम में डाल दिया जायेगा तब जाकर लोगों को खुल्ला की समस्या से निजात मिल जायेगी. बाजार में पांच सौ एवं एक हजार के नोट आने के बाद लोगों को थोड़ी और राहत मिल जायेगी.
एटीएम पर घट रही भीड़
पिछले चार पांच दिनों से एटीएम पर भीड़ में कमी आ रही है. गुरूवार को कई एटीएम पर कतारें तो दिखी पर वह छोटी थी.
सदर अस्पताल में जहां सौ लोगों की लाइन हमेशा लगी रहती थी वहीं वहीं गुरुवार को महज सात से दस लोग कतार में खड़े थे. ताजपुर रोड के एटीएम पर भी यही स्थिति थी. लाइन में मुश्किल से बीस से पचीस लोग लगे हुए थे.
हालांकि ग्रामीण क्षेत्र के साथ साथ दलसिंहसराय, पटोरी एवं रोसड़ा के एटीएम पर ज्यादा भीड़ अब भी दिख रही है. ग्रामीण क्षेत्र के बैंकों में भीड़ पहले से थोड़ कम जरुर हुआ है पर बहुत ज्यादा कमी नहीं आयी है. इसका सबसे बड़ा कारण है कि ग्रामीण क्षेत्र के काफी संख्या में बैंक और एटीएम हैं. इस वजह से ज्यादा परेशानी हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें