समस्तीपुर : राज किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला पार्षद शंभू भूषण ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा. उन्होंने अपने ज्ञापन में कहा है कि रोसड़ा अनुमंडल के हसनपुर एवं बिथान में आपराधिक वारदातों में बढोतरी हो गयी है. हत्या, बलात्कार, चोरी एवं मारपीट की घटना में इजाफा हो गया है. इससे आम लोगों में भय व्याप्त है.
उन्होंने कहा है कि इसके कारण सरकार एवं प्रशासन के प्रति आमलोगों में रोष है. रोसड़ा अनुमंडल के पुलिस उपाधीक्षक का पद लंबे समय से रिक्त है. जिसके कारण सही ढंग से मोनेटरिंग नहीं हो पा रही है. उन्होंने मल्हीपुर निवासी राजेश कुमार चौधरी की हत्या कर दिये जाने का जिक्र करते हुए कहा कि प्रशासन अविलंब इस तरह की वारदात को रोकने के लिये ठोस कदम उठाये. साथ ही अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार करने की भी मांग की है.