अविश्वास प्रस्ताव. पार्षदों पर रखी जा रही नजर
Advertisement
नप में जोड़तोड़ की राजनीति शुरू
अविश्वास प्रस्ताव. पार्षदों पर रखी जा रही नजर कुछ पार्षद कर रहे पत्ता खोलने से परहेज मुख्य पार्षद के पद पर अगड़ी व पिछड़ी जाति के चेहरे को लेकर कशमकश जारी समस्तीपुर : नगर परिषद के मुख्य पार्षद अर्चना देवी पर लगे अविश्वास प्रस्ताव के बाद से जोड़-तोड़ की राजनीति चरम पर है़ 29 में […]
कुछ पार्षद कर रहे पत्ता खोलने से परहेज
मुख्य पार्षद के पद पर अगड़ी व पिछड़ी जाति के चेहरे को लेकर कशमकश जारी
समस्तीपुर : नगर परिषद के मुख्य पार्षद अर्चना देवी पर लगे अविश्वास प्रस्ताव के बाद से जोड़-तोड़ की राजनीति चरम पर है़ 29 में से 16 पार्षदों के बीच किसी मुद्दे पर विवाद न हो एवं एकता बनी रहे इसका भी ध्यान रखा जा रहा है. वहीं कुछ पार्षद मुख्य पार्षद के कार्यकलापों को उजागर करने में जुटे हैं. इससे इतर कुछ पार्षद अपने पत्ते फिलहाल खोलने तक से परहेज कर रहे हैं. इधर, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी पार्षदों की राय लेते हुए बिहार नगरपालिका अधिनियम के तहत अविश्वास प्रस्ताव को लेकर बैठक की तिथि का निर्धारण करने में जुटे हैं.
नये चेहरे को लेकर बन रही रणनीति : विक्षुब्ध पार्षदों ने मुख्य पार्षद पद पर आसीन करने के लिए एकमत से नये चेहरे की तलाश में जुटे हुए हैं. इसके लिए विशेष रणनीति अपनायी जा रही है, ताकि विक्षुब्ध पार्षदों की एकजुटता अंतिम समय तक बनी रहे़ वहीं इस बार किंगमेकर की भूमिका वरिष्ठ नगर पार्षद निभा रहे हैं. हालांकि, मुख्य पार्षद के पद पर अगड़ी व पिछड़ी जाति के चेहरे को लेकर कशमकश की स्थिति बनी हुई है़ मुख्य पार्षद के कुछ चहेते पार्षद विक्षुब्धों की संख्या बल को कम करने के लिए प्रलोभन के माध्यम से गणित बिगाड़ने में जुटे हुए हैं.
विक्षुब्ध पार्षदों के कारण गंवानी पड़ी थी कुरसी
नगर परिषद के मुख्य पार्षद पर अविश्वास प्रस्ताव तीसरी बार लाया गया है. इससे पूर्व मुख्य पार्षद अर्चना कुमारी को अपनी कुरसी गंवानी पड़ी थी़ विक्षुब्ध पार्षदों ने मुख्य पार्षद के विरोध में मतदान किया था़ बता दें कि 29 सदस्यों वाले सदन के 16 सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया था़ वहीं 12 सदस्यों ने इसके विपक्ष में वोट डाले थे, जबकि एक वोट रद्द कर दिया गया था़ यहां बता दें कि उस वक्त 29 में से 11 पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किये थे़ वहीं कुछ सत्ता पक्ष में आस्था जताते रहने वाले नगर पार्षद ने अंतिम समय में पाला बदल लिया जो हार का कारण बन गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement