11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

162 कार्टन विदेशी शराब जब्त

पुलिस ने सोनमा सड़क पर टारा चौक के पास बरामद की शराब गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को मिली सफलता समस्तीपुर : जिले के सिंघिया थाने के सोनमा सड़क पर टारा चौक के पास शुक्रवार रात पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर आलू लदे एक ट्रक से 162 कार्टन विदेशी शराब […]

पुलिस ने सोनमा सड़क पर टारा चौक के पास बरामद की शराब

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को मिली सफलता
समस्तीपुर : जिले के सिंघिया थाने के सोनमा सड़क पर टारा चौक के पास शुक्रवार रात पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर आलू लदे एक ट्रक से 162 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया है. हालांकि, पुलिस को देख ट्रक चालक व कारोबारी फरार हो गये, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस उक्त हरियाणा नंबर ट्रक से शराब के अलावा 107 बोरा आलू भी बरामद किया है.
पुलिस अधीक्षक नवल किशोर सिंह ने बताया कि रात सिंघिया थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि हरियाणा नंबर की ट्रक से भारी मारी में शराब का खेप आ रही है. सूचना के आधार पर पुलिस ने टारा गांव के पास नाकेबंदी की.
इसी दौरान पुलिस उक्त नंबर की ट्रक को आते हुए देखा. पुलिस ने ट्रक के चालक को रुकने का इशारा किया तो चालक गाड़ी को तेजी बढ़ाते हुए आगे बढ़ कर रोक दिया और कूद कर फरार हो गया. अंधेरा होने के कारण वह भागने में सफल रहा. एसपी ने बताया कि जांच के दौरान ट्रक के रॉयल स्टेट कंपनी की 144 काटन विदेशी शराब की बोतल बरामद की गयी. इस पर सेल फाॅर हरियाणा लिखा है. बरामद शराब 750 एमएल 49 कार्टन के अलावा 375 एमएल 28 कार्टन , 180 एमएल 25 काटन शामिल हैं. पुलिस ने इंम्पेरियम ब्लू 750 एमएल 30 कार्टन , 375 एमएल 30 कार्टन बरामद किया है.
कारोबारी का चल गया है पता, होगी जल्द गिरफ्तारी : पुलिस अधीक्षक नवल किशोर सिंह ने कहा कि कारोबारी की जानकारी मिल गयी है. पुलिस कारोबारी को जल्द गिरफ्तार कर लेगी. उन्होंने बताया कि जब्त ट्रक भी हरियाणा नंबर की है. इससे यह साफ हो गया है कि शराब हरियाणा से मंगायी गयी है. पुलिस को चकमा देने के लिए उस शराब के ऊपर से आलू का बोरा रखा गया था.
सीबीआइ, बोआइ और डाकघर में करेंसी नहीं
सरकार घोषणा पर डाकघर खड़े नहीं उतर पा रहे हैं. शनिवार को राशि के अभाव में प्रधान डाकघर में लोगों के पुराने करेंसी नहीं बदले गये. बताया गया है कि स्टेट बैंक ने करेंसी उपलब्ध कराने से हाथ खड़े कर दिये. कुछ देर इंतजार के बाद लोग खुद ही लाइन से बाहर आकर घर की ओर रुख कर किया. ग्रामीण क्षेत्रों के डाकघरों की स्थिति इसी से स्पष्ट हो जाती है. पिछले तीन दिनों में किसी डाकघर से करेंसी बदलने की कोई खबर नहीं है. बचत खाते पर जमा लिया जा रहा है. बैंक आॅफ इंडिया व सेंट्रल बैंक में भी शनिवार को करेंसी का अभाव बताया गया है. वैसे राशि के लिए रिजर्व बैंक को इन बैंकों के वरीय पदाधिकारियों ने लिख दिया है.
दो दिन में जमा हुए 30 करोड़ : बैंक खुलने के साथ बीते दो दिनों में जिले में अवस्थित विभिन्न बैंकों की 251 शाखाओं पांच सौ और हजार के करीब 30 करोड़ के पुराने करेंसी लोगों ने जमा किये हैं. एलडीएम भागीरथ साव बताते हैं कि बीते तीन दिनों में जिले के विभिन्न बैंक शाखाओं को करीब 130 करोड़ रुपये उपलब्ध कराये गये हैं.
इसमें सौ और पचास के साथ साथ दो हजार की नयी करेंसी भी शामिल हैं. बैंक आॅफ इंडिया व सेंट्रल बैंक ने रिजर्व बैंक को राशि नहीं होने की रिपोर्ट की है. रिजर्व बैंक इन शाखाओं के लिए जैसे ही राशि उपलब्ध करायी जायेगी, लोगों का नोट बदला जायेगा. उन्हें नियमानुसार उनके खाते से डिमांड करने पर राशि का भुगतान भी किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें