उजियारपुर : थाना क्षेत्र के सातनपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय के पीछे वाली गली में शनिवार की देर शाम अंडा दुकानदार से रंगदारी मांग रहे एक युवक को पुलिस ने देसी पिस्तौल व होंडा साइन बाइक के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक को पुलिस ने पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है. युवक के दो शार्गिद अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से भागने में सफल रहे.
थानाध्यक्ष मधुरेंद्र किशोर ने बताया कि शनिवार की देर शाम गश्ती कर रही पुलिस बल के साथ सअनि चंद्रशेखर सिंह को जानकारी मिली कि उमवि सातनपुर के पीछे वाली गली में अंडा व्यवसायी से बाइक सवार तीन युवक गाली-गलौज करते हुए अंडा को क्षतिग्रस्त कर दिया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को मौके पर ही दबोच लिया. थानाध्यक्ष के अनुसार देसी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार युवक चांदचौर वाजितपुर का अखिलेश कुमार है
. वहीं उसके साथ रहे दो साथी चांदचौर बढ़ई टोला के चंदन चौरसिया व चांदचौर वाजितपुर के राजेश सिंह हैं, जो भागने में सफल रहे. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक इससे पूर्व भी वर्ष 2012 व वर्ष 2015 में दो बार जेल जा चुका है. मौके से फरार हुए अखिलेश के दो साथियों गिरफ्तारी के लिए जगह जगह छापामारी की जा रही है. पुलिस जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लेगी.