दलसिंहसराय : जदयू के जिलाध्यक्ष सह पूर्व सांसद अश्वमेघ देवी गुरुवार को मृतक व्यवसायी रमेश प्रसाद व जख्मी ठेला चालक भरत पासवान के परिजनों से उनके घर पहुंच कर मिले़ साथ ही पीड़ित परिवारों को सांत्वना देते हुए घटना की जानकारी भी ली़ मौके पर जिलाध्यक्ष ने आइजी से फोन पर बात करते हुए घटना के दोषी अपराधियों के जल्द गिरफ्तारी होने का आश्वासन लोगों को दिया़
वहीं घटना को दुखद बताते हुए कहा कि वे लोगों के साथ हैं और घटना को लेकर सीएम व डीजीपी से भी बात करने का आश्वासन दिया़ हालांकि, घटना के उच्चस्तरीय सीबीआइ जांच का अनुरोध करते हुए लोगों ने सरकार से कराने का उनसे आग्रह किया़ मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष अजीत कुमार, धनेश्वर दास, दिलीप साह, वीरेंद्र सिंह, संतोष सुरेका समेत गंठबंधन के कई नेता साथ थे़