ठगी के मामले में हुई थी गिरफ्तारी
Advertisement
शौचालय का शीशा तोड़ चलती ट्रेन से कूदा बंदी
ठगी के मामले में हुई थी गिरफ्तारी घटना की जांच करते रेलवे के अधिकारी. समस्तीपुर/मधुबनी : समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर मंगलवार की रात जयनगर से दिल्ली जा रही 05527 स्पेशल ट्रेन के शौचालय की खिड़की का शीशा तोड़ एक बंदी कूद गया. इससे उसकी कट कर मौत हो गयी. घटना दरभंगा-लहेरियासराय स्टेशन के बीच हुई. मृत […]
घटना की जांच करते रेलवे के अधिकारी.
समस्तीपुर/मधुबनी : समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर मंगलवार की रात जयनगर से दिल्ली जा रही 05527 स्पेशल ट्रेन के शौचालय की खिड़की का शीशा तोड़ एक बंदी कूद गया. इससे उसकी कट कर मौत हो गयी. घटना दरभंगा-लहेरियासराय स्टेशन के बीच हुई.
मृत युवक की पहचान मधुबनी के लदनिया थाने के बेलाही गांव के कुशेश्वर यादव के पुत्र सतीश कुमार यादव के रूप में की गयी है. सतीश को नौकरी के नाम पर ठगी के मामले में छपरा के नयागांव थाने की पुलिस गिरफ्तार कर अपने साथ ले जा रही थी. सूचना पर जीआरपी ने ट्रेन के स्लीपर कोच एस 4 से शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. मामले में नयागांव के जमादार जितेंद्र कुमार तिवारी के बयान पर जीआरपी में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
शौचालय का शीशा
बताया जाता है कि नयागांव थाने के जमादार जितेंद्र चौकीदार छट्टू मांझी के साथ सतीश को गिरफ्तार पर मधुबनी स्टेशन पर जयनगर-दिल्ली स्पेशल ट्रेन में सवार हुए. सतीश पर नयागांव थाने में 51/16 मामला दर्ज है, जिसमें नौकरी दिलाने के नाम पर कई लोगों से लाखों रुपये ठगने का आरोप है. जमादार जितेंद्र ने बताया कि ट्रेन दरभंगा से खुली थी. इसके कुछ देर बाद ही सतीश ने शौच की इच्छा जतायी. सतीश को चौकीदार ने शौचालय में ले गया. चौकीदार रस्सी पकड़ कर दरवाजे पर बैठ गया. कुछ देर बाद रस्से में तनाव महसूस होने पर उसने गेट खोला, तो देखा कि सतीश खिड़की का शीशा तोड़ कूद गया है. वह रस्सी पकड़कर खींचने लगा. शोर होने पर और यात्री भी जमा हो कर उसे खींचने लगे, लेकिन इस दौरान उसका दोनों पैर कट गया. वैक्यूम कर ट्रेन धीमा होने पर उसे वापस ऊपर खींचा गया. तबतक उसकी मौत हो चुकी थी. इस दौरान ट्रेन समस्तीपुर पहुंच गयी.
मजिस्ट्रेट के सामने हुआ पोस्टमार्टम
मामले की गंभीरता को देखते हुए बंदी के शव का पोस्टमार्टम मजिस्ट्रेट के सामने कराया गया. मजिस्ट्रेट के रूप में समस्तीपुर प्रखंड के बीडीओ भुवनेश्वर मिश्रा की देखरेख में प्लेटफॉर्म से लाश का उठाया गया और सदर अस्पताल ले जाकर पोस्टमार्टम कराया गया.
कई लोगों से ठगी का आरोप
पुलिस सूत्रों ने बताया है कि सतीश कुमार पर नयागांव के कई लोगों से सेना, पुलिस आदि में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये ठगने का आरोप है. इससे संबंधित एफआइआर नयागांव थाने में 21 मई को दर्ज करायी गयी है. इसी मामले में पुलिस उसे गिरफ्तार कर अपने साथ छपरा ले जाती.
लदनिया थाने के बेलाही गांव से पुलिस ने किया था गिरफ्तार
ट्रेन से छपरा ले जा रही थी
छपरा के नयागांव पुलिस
दरभंगा-लहेरियासराय के बीच की घटना, कट कर हुई मौत
स्थानीय जीआरपी में दर्ज हुआ मामला
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement