सदर अस्पताल में हुई घटना
Advertisement
ओटी में अज्ञात युवक ने किया घाव का ऑपरेशन
सदर अस्पताल में हुई घटना ओटी में अज्ञात युवक को मरीज का घाव चीरता देख भड़के चिकित्सक. समस्तीपुर : सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के ऑपरेशन थियेटर एक अज्ञात युवक ने खुद को अस्पताल का कर्मी बताकर मरीज के घाव का ऑपरेशन कर दिया. मामले का खुलासा तब हुआ, जब सर्जन डॉ हेमंत कुमार सिंह […]
ओटी में अज्ञात युवक को मरीज का घाव चीरता देख भड़के चिकित्सक.
समस्तीपुर : सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के ऑपरेशन थियेटर एक अज्ञात युवक ने खुद को अस्पताल का कर्मी बताकर मरीज के घाव का ऑपरेशन कर दिया. मामले का खुलासा तब हुआ, जब सर्जन डॉ हेमंत कुमार सिंह ओटी में मरीज को देखने पहुंचे. उनकी नजर ओटी से लगे ड्रेसिंग रूम में पड़ी. जहां एक युवक एक महिला मरीज के पैर के अंगूठे में ऑपरेशन कर घाव में पट्टी बांध रहा था. डॉ सिंह ने उक्त युवक से पूछताछ शुरू कर दी. युवक की पहचान नहीं
ओटी में अज्ञात
होने पर वे भड़क गये और युवक के साथ मरीज की भी जमकर क्लास ली. मामला फंसते देख युवक ओटी से फरार हो गया.
स्वास्थ्य कर्मियों का कहना है कि वह युवक अस्पताल के किसी कर्मी का संबंधी है, जो कुछ दिनों से नर्सिंग के गुर सिखने के लिए यहां आ रहा है. शनिवार को भी ऐसा ही हुआ. वह इमरजेंसी वार्ड में बैठा था. तभी प्रमिला आधार नर्सिंग स्कूल की खुशबू कुमारी नाम की एक नर्स अपने पैर का घाव दिखाने पहुंची. उसके पैर के अंगूठे में नाखून के धंस जाने से घाव हो गया था. मौके पर मौजूद उक्त युवक ने घाव का छोटा सा ऑपरेशन कर ठीक कर देने का आश्वासन दिया. वह महिला मरीज (नर्स) उक्त युवक को सदर अस्पताल का स्टाफ समझ कर ऑपरेशन करवाने को तैयार हो गयी. फिर एक ब्लेड मंगवाया गया और इमरजेंसी वार्ड से कॉटन व रुई लेकर युवक ने ड्रेसिंग रूम में ऑपरेशन कर दिया.
खुद को अस्पताल का कर्मी बता महिला मरीज का घाव चीरा
शक होने पर सर्जन ने की पूछताछ तो मामले का हुआ खुलासा
मामला फंसते देख मौके से फरार हुआ युवक
सदर अस्पताल के ओटी में बाहरी आदमी द्वारा किसी तरह का ऑपरेशन करना काफी गंभीर विषय है. यह सुरक्षात्मक दृष्टि से तो ठीक नहीं है. साथ ही साथ इससे किसी मरीज की जान को भी खतरा पहुंच सकता है.
डॉ हेमंत कुमार सिंह, सर्जन, सदर अस्पताल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement