21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सम्मेलन में सांसद को माला पहना सम्मानित करते लोजपा कार्यकर्ता.

बीजेपी विधायक ने सीएम को आड़े हाथों लिया समस्तीपुर : राज्य में बाढ़ की विभीषिका पर सहरसा के राघोपुर विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी के विधायक नीरज कुमार बबलू ने सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आड़े हाथों लिया. वे बुधवार को समस्तीपुर में आयोजित लोजपा हार्डकोर कमेटी की बैठक में शामिल होने के लिए अपनी […]

बीजेपी विधायक ने सीएम को आड़े हाथों लिया

समस्तीपुर : राज्य में बाढ़ की विभीषिका पर सहरसा के राघोपुर विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी के विधायक नीरज कुमार बबलू ने सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आड़े हाथों लिया. वे बुधवार को समस्तीपुर में आयोजित लोजपा हार्डकोर कमेटी की बैठक में शामिल होने के लिए अपनी पत्नी एमएलसी नूतन सिंह के साथ पहुंचे थे. बता दें कि बैठक में मौजूद दलित सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद रामचंद्र पासवान प्रेस को संबोधित कर रहे थे.
सांसद के साथ भाजपा के विधायक नीरज कुमार बबलू भी मौजूद थे. श्री पासवान के संबोधन के उपरांत विधायक श्री बबलू मीडिया से मुखातिब हुए और बाढ़ पीड़ितों के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रधानमंत्री से सहायता मांगे जाने को लेकर पूछे गये सवालों पर कहा कि कोसी में जब प्रलयंकारी बाढ़ आयी थी उस समय नरेंद्र मोदी ने बिहार के लोगों की मदद के लिए सहायता भेजी थी. उस वक्त तो उनकी सहायता राशि को लौटा दिया गया था. विधायक ने कहा मेरा मानना है कि उस समय बिहार के मुख्यमंत्री ने सहायता राशि लौटा कर जनता का अपमान किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें